जौनपुर में मुहर्रम के दौरान भीड़ ने भाजपा नेता को मंच से नीचे खींचा! खूब हुआ विवाद, ये थी वजह

आदित्य भारद्वाज

UP News: 0 मुहर्रम) के दिन शिया समुदाय के लोगों ने भाजपा नेता शम्सी आजाद को मंच से खींचा लिया था. अब इसको लेकर जौनपुर में तनाव हो गया है.

ADVERTISEMENT

Jaunpur, Jaunpur news, Muharram, Jaunpur viral news, Jaunpur viral video, up news, up viral news, जौनपुर, जौनपुर न्यूज, जौनपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, मुहर्रम
UP News (बीच में भाजपा नेता जिनको मंच से उतारा गया)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुस्लिम भाजपा नेता को लेकर विवाद हो गया. दरअसल शिया समुदाय ने उन्हें मंच पर मजलिस पढ़ने से रोक लिया. लोगों का कहना था कि भाजपा नेता अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं और ईरान-फिलिस्तीन का विरोध करने वालों का समर्थन करते हैं. अब इस मामले को लेकर जौनपुर में तनाव पैदा हो गया है.

आशूरा (10 मुहर्रम) के दिन शिया समुदाय के लोगों ने भाजपा नेता शम्सी आजाद को मंच से खींचा लिया था. दरअसल, आरोप है कि शम्सी आजाद ने अमेरिका के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया था. अब घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें: मां बनने की चाहत में आजमगढ़ की अनुराधा यादव के साथ चंदू ने ये क्या कर दिया? रूह कंपाने वाली वारदात

यह भी पढ़ें...

भाजपा नेता शम्सी आजाद के साथ क्या हुआ था?

10वीं मुहर्रम को शाम ए गरीबां की मजलिस पढ़ने के लिए जब शम्सी मंच पर चढ़े तो इस दौरान लोगों ने विरोध करते हुए उन्हें मंच से खींच लिया और मजलिस पढ़ने से रोका लिया. लोगों का कहना था कि वह ईरान-फिलिस्तीन का विरोध करने वालों का समर्थन करते हैं. 

अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने पुलिस में तहरीर दी है और कई लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं. पुलिस ने इस मामले में 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

शिया समुदाय ने किया पुलिस कार्रवाई का विरोध

बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई का शिया समुदाय विरोध कर रहा है. सैकड़ों लोगों ने जमा होकर कोतवाली भी घेरी है. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. शिया समुदाय का गुस्सा देखते हुए पुलिस सतर्क है और आस-पास के थानों से भी फोर्स बुला ली गई है.

ये भी पढ़ें: देवरिया के धनंजय ने रेशमा से की थी लव मैरिज, लड़की ने 2 ही महीने में ही सास की जान ले ली! ये मामला चौंका देगा

एसपी ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया, मुहर्रम के दसवें दिन शम्सी आजाद नाम के व्यक्ति को मजलिस से रोका गया था. उनका विरोध किया गया था. इस दौरान बहस भी हुई थी. उनकी तहरीर में 17 लोगों के नाम सामने आए थे. 151 का चालान किया गया है. हिरासत में लिए गए सभी लोगों को समझाकर छोड़ दिया गया है.

    follow whatsapp