देवरिया के धनंजय ने रेशमा से की थी लव मैरिज, लड़की ने 2 ही महीने में ही सास की जान ले ली! ये मामला चौंका देगा
UP News: देवरिया के धनंजय ने 2 महीने पहले ही परिवार के खिलाफ जाकर रेशमा नाम की युवती के साथ शादी की थी. मगर उसे नहीं पता था कि इस शादी की कीमत उसकी मां को चुकानी पड़ेगी.
ADVERTISEMENT

UP News: देवरिया के धनंजय ने 2 महीने पहले ही रेशमा नाम की युवती के साथ लव मैरिज की थी. युवक के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. उसकी मां भी बेटे की लव मैरिज का काफी विरोध कर रही थीं. मगर बेटे ने परिवार के खिलाफ जाकर रेशमा से शादी की और उसे अपने घर ले आया.
अब इस शादी का धनंजय को ऐसा दर्द मिला है, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा. दरअसल इस शादी की कीमत उसकी मां को चुकानी पड़ी है. जिस रेशमा को वह अपनी दुल्हन बनाकर घर लेकर आया था, उसी ने उसकी मां को दर्दनाक मौत दे डाली है.
यह भी पढ़ें...
नई नवेली दुल्हन ने सास को क्यों मारा?
देवरिया के सलेमपुर में रविवार के दिन सास की घर में जलने से मौत हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई. दरअसल बहू ने ही अपनी सास को मार डाला था.
मिली जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के पिपरा मोहन वार्ड में धनंजय अपनी मां-बहन के साथ किराएं के मकान में कई सालों से रहता था. दो महीने पहले उसने पडरौना की रेशमा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. मगर उसकी मां इस शादी से खुश नहीं थी. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन सास-बहू के बीच विवाद हुआ. तभी सास बेहोश हो गई. इसी दौरान बहू रेशमा ने उन्हें जलाकर मार डाला. पुलिस ने जांच के दौरान इसे हत्या का मामला पाया और जब बहू रेशमा से सख्त पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अंशुल शर्मा बहन मुस्कान संग हरिद्वार से ला रहे थे कांवड़, मुजफ्फरनगर में उस्मान ने कर दिया उनके साथ कांड
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया, सुनीता देवी का जला हुआ शव घर में मिला था. घटना के समय बेटा धनंजय किसी काम से बाहर था. मृतका के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद रेशमा पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.