दिल्ली के अंशुल शर्मा बहन मुस्कान संग हरिद्वार से ला रहे थे कांवड़, मुजफ्फरनगर में उस्मान ने कर दिया उनके साथ कांड
UP News: अंशुल और उनकी बहन अपनी अन्य साथियों के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचे थे. कांवड़ यात्रा के दौरान सभी यहां ठहरे. तभी उस्मान ने एक ऐसी हरकत की, जिससे हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कांवड़ यात्रा के दौरान आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने कांवड़ पर थूक दिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में कावड़िए जमा हो गए और वहां हंगामा खड़ा हो गया.
कांवड़ पर थूकने का आरोप उस्मान नाम के युवक पर लगा है. पुलिस ने उस्मान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी उस्मान मूकबधिर है.
अंशुल शर्मा बहन मुस्कान संग हरिद्वार से ला रहे थे कांवड़
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ और उनकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे. वह मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में पहुंचे थे. तभी यहां उस्मान नाम के युवक ने कांवड़ पर थूक दिया.
यह भी पढ़ें...
उस्मान ने मांगी माफी
मामले को शांत करने के लिए खुद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने वीडियो कॉल कांवड़ियों से वीडियो कॉल करके, सलाखों के पीछे बंद उस्मान से हाथ जोड़ मांफी मंगवाई. इसके बाद शिव भक्त कांवड़िए संतुष्ट हुए और उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, कांवड़ को थूक पर खंडित करने की घटना सामने आई थई. पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है. केस दर्ज भी कर लिया गया है. आरोपी मूकबधिर है. जांच और पूछताछ जारी है.