मां बनने की चाहत में आजमगढ़ की अनुराधा यादव के साथ चंदू ने ये क्या कर दिया? रूह कंपाने वाली वारदात

राजीव कुमार

UP News: आजमगढ़ की अनुराधा यादव की कहानी चर्चाओं में हैं. शादी के 10 साल बाद भी महिला गर्भवती नहीं हुई. इसके बाद उसके साथ जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, up crime, up crime news, Azamgarh, Azamgarh news, Azamgarh viral news, Azamgarh crime news, Azamgarh crime, आजमगढ़, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, आजमगढ़ वायरल न्यूज, यूपी क्राइम, यूपी जुर्म, तांत्रिक
UP News (PC-AI)
social share
google news

UP News: शादी के बाद से ही बच्चा पैदा करने का दबाव महिलाओं के ऊपर आ जाता है. किसी कारण से अगर महिला गर्भवती नहीं होती है तो परिवार से लेकर समाज भी उसको लेकर बातें करना शुरू कर देता है. आजमगढ़ की अनुराधा यादव की शादी को भी 10 साल हो चुके थे. मगर वह गर्भवती नहीं हो पाई थी. पिछले 10 सालों से अनुराधा बच्चे की चाहत में खूब जतन कर रही थी. मगर अनुराधा और उसका पति बच्चे के लिए परेशान ही थे. इसी बीच अनुराधा की जिंदगी में चंदू की एंट्री हुई और इसके बाद महिला के साथ जो-जो हुआ, वह जानकर आपकी रूह कांप जाएगी.

अनुराधा यादव के साथ क्या हुआ? 

साल 2014 में आजमगढ़ के पहलवानपुर गांव की रहने वाली अनुराधा यादव की शादी जिले के ही नैपुरा गांव में हुई. शादी के 10 साल बाद तक कोई बच्चा नहीं हुआ. तभी अनुराधा को पता चला कि उसके मायके यानी पहलवानपुर गांव में ही चंदू नाम का तांत्रिक रहता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराधा यादव और उसकी मां गांव की हरिजन बस्ती में रहने वाले चंदू के पास चली गईं. चंदू दावा करता था कि वह बच्चा पैदा करवा देगा और इसके लिए वह 1 लाख रुपये लेता था. अनुराधा यादव ने भी चंदू को कुछ हजार रुपये दे दिए. फिर चंदू ने अनुराधा और उसकी मां को शाम के समय अपने घर बुलाया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: देवरिया के धनंजय ने रेशमा से की थी लव मैरिज, लड़की ने 2 ही महीने में ही सास की जान ले ली! ये मामला चौंका देगा

फिर जो हुआ रूह कांप जाएगी

चंदू के घर में उसके 2 से 3 साथी भी मौजूद थे. परिजनों का कहना है कि वहां जाते ही चंदू और उसके साथियों ने अनुराधा का गला और मुंह दबाना शुरू कर दिया. उसकी मां ने इसका विरोध किया तो चंदू ने कहा कि महिला के ऊपर साया है. साया को ऐसे ही हटाया जाएगा.

महिला के परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि इसके बाद अनुराधा को टॉयलेट का पानी पिलाया गया और नाले का पानी भी उसके मुंह में डाला गया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. 

नहीं बच सकी अनुराधा

ये देख चंदू अपने साथियों के साथ अनुराधा को जिला अस्पताल लेकर गया. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मगर चंदू कुछ ही देर में पुलिस थाने में आ गया. दूसरी तरफ महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के अंशुल शर्मा बहन मुस्कान संग हरिद्वार से ला रहे थे कांवड़, मुजफ्फरनगर में उस्मान ने कर दिया उनके साथ कांड

पुलिस ने तांत्रिक चंदू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि चंदू के घर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. 

    follow whatsapp