यूपी अगले दो दिनों तक गरज के साथ बरसेंगे बादल, जानें यूपी के मौसम पर क्या है IMD का अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बारिश और बर्फबारी का ये दौर कल यानी 21 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रह सकता है.
ADVERTISEMENT

मौसम की जानकारी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम दिन पर दिन अपने नए रंग दिखा रहा है. अभी यहां कुछ दिनों से धूप निकलने की वजह से मौसम सुहावना था, लेकिन 18-19 फरवरी को सूबे के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में 22 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.









