यूपी में 12 और 13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, बारिश और आंधी को लेकर IMD ने ये बड़ा अपडेट
मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी 12 अप्रैल को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी 12 अप्रैल को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में प्रदेश के लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अच्छी खबर यह है कि बिजली गिरने का कोई खतरा नहीं है. हालांकि, तेज हवाओं के कारण मौसम का असर बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. जबकि पूर्वी यूपी में यह गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी भी देखने को मिल सकती है. खासकर मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, इटावा, झांसी, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, बलिया और इनके आसपास के जिलों में बारिश और तेज हवाओं का ज्यादा असर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: चेक हुईं यूपी बोर्ड की कॉपियां, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आया ये लेटेस्ट अपडेट
13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मु्ताबिक, पिछले दो दिनों से चल रहा बारिश की सिलसिला 13 अप्रैल को थम सकता है. इसके बाद मौसम साफ और सूखा हो जाएगा. यानी बारिश से मिल रही राहत के बाद लोगों को एक बार फिर से धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें...
(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे सिद्धार्थ मौर्य ने लिखी है.)