क्या सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या के महंत राजूदास का पैर छुआ? वायरल वीडियो का सच कुछ और है
फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के वायरल वीडियो का सच जानें. क्या उन्होंने अयोध्या के महंत राजूदास का पैर छुआ था? वीडियो की हकीकत और असली जगह यहां जानें.
ADVERTISEMENT

फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के चर्चित सांसद अयोध्या प्रसाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अयोध्या प्रसाद अयोध्या के संतों का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि अवधेश प्रसाद ने अयोध्या के महंत राजू दास का पैर छुआ है. बहुत लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. असल में महंत राजू दास का भी विवादों से नाता रहा है. यूपी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उनके विवाद और टिप्पणियां अक्सर चर्चा और विवादों में रहते हैं. सपा की टॉप लीडरशिप को लेकर भी उनकी टिप्पणियां विवादों में आती रहती हैं.
ऐसे में लोग सपा सांसद पर निशाना साध रहे हैं. पर इस वीडियो की हकीकत कुछ और है, जिसे यूपी Tak अपनी पड़ताल में आपके सामने लेकर आया है.
असल में सांसद अवधेश प्रसाद का ये वायरल वीडियो सही है, लेकिन इसमें दिख रहे महंत राजू दास नहीं हैं. इस वायरल वीडियो को महंत बृजमोहनदास ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया और उसपे लिख दिया धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो.
कहां और कब का है वीडियो?
ये वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम का है. यह आयोजन डुमरियागंज से पूर्व सांसद जगदंबिका पाल की शादी की 50वीं वर्षगांठ का था. इस अवसर पर अयोध्या से पहुंचे संतों में महंत बृजमोहन दास, महंत राजकुमार दास और हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास मौजूद थे. कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने मंच पर आते ही सभी संतों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने जोर से उद्घोष किया, 'सरयू मैया की जय, अयोध्या धाम की जय.'
यह भी पढ़ें...
यहां नीचे देखिए वायरल वीडियो
सांसद का यह विनम्र और आस्थाभरा अंदाज़ देखते ही देखते कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे अयोध्या की संस्कृति और परंपरा की मिसाल बताते हुए सांसद की सराहना भी कर रहे हैं.