दिवाली से एक दिन पहले पति प्रेमचंद ने पत्नी गोमती के साथ कर दिया कांड... एटा का सनसनीखेज मामला
UP News: यूपी के एटा में दिवाली से एक दिन पहले पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इस कांड से हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

News: उत्तर प्रदेश के एटा मेँ दिवाली से एक दिन पहले एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हैरान करके रख दिया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. पति ने हथौड़े से वार करके, पत्नी को मौत के घाट उतार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमचंद ने गोमती को मार डाला
ये पूरा मामला एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड से सामने आया है. यहां रहने वाले प्रेमचंद्र नाम के व्यक्ति ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी गोतमी पर हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले से गोमती गंभीर घायल हो गई.
यह भी पढ़ें...
मामले की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा. मगर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. दिवाली से ठीक एक दिन पहले हुई इस वारदात ने सभी को सकते में डाल दिया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने आरोपी पति प्रेमचंद्र को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ हथौड़े को भी बरामद कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या थी?
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी राजेश कुमार ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया है. मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.