बृजभूषण शरण सिंह ने आखिरकार अपने और CM योगी के बीच की हर बात बता दी, मुलाकात में क्या हुआ वो भी!
UP News: कल यानी सोमवार के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह के बीच मुलाकात हुई थी. अब इस मुलाकात पर खुद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध खेमे में पिछले कुछ समय से नजर आने वाले पूर्वांचल के बाहुबली और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कल यानी सावन के सोमवार के दिन अचानक यूपी सीएम से मुलाकात कर ली. बृजभूषण शरण सिंह खुद सीएम योगी से मिलने पहुंचे. अब उन्होंने खुद बताया है कि उनकी और मुख्यमंत्री के बीच क्या बात हुई.
मुलाकात में क्या हुआ?
बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी से अपनी मुलाकात को लेकर कहा, वह 31 महीने बाद योगी जी से मिले हैं. साल 2023 में जब उनके खिलाफ आरोप लगे, तभी से वह सीएम से नहीं मिले थे. उसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी कोई बात नहीं हुई थी. ऐसे में अब वह पूरे 31 महीने बाद योगी जी से मिले हैं.
सीएम कार्यक्रम रद्द होने के बाद से दूर था- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे बताया, जनवरी 2023 में सीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ था. उसी समय से वह दूर थे. उसी दिन उन्होंने सोच लिया था कि जब वह बुलाएंगे, तभी मिलने जाएंगे. अब जब उन्होंने बुलाया तो वह मिलने गए.
यह भी पढ़ें...
बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्होंने 31 महीने पहले सीएम योगी के अधिकारी को बोल दिया था कि जब तक मुख्यमंत्री उनको बुलाएंगे नहीं, तब तक वह उनसे मिलने जाएंगे नहीं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब उनके खिलाफ आरोप लगे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह ये लड़ाई खुद ही लड़ेंगे.
सीएम योगी से क्या बात हुई?
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया, सीएम योगी से उनके पुराने संबंध हैं. सीएम से मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई बल्कि पुराने संबंधों को लेकर बात हुई. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने इसे परिवार के 2 सदस्यों के बीच हुई मुलाकात करार दिया.
उन्होंने कहा, आप कह सकते है परिवार के दो लोग ने अपना शिकवा, अपना गम शेयर किया. इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा कि उनका गोरखपुर मठ से 56 साल पुराना रिश्ता है.
सीएम योगी और उन्होंने साथ में अच्छा समय बिताया है. इस दौरान भाजपा के पूर्व सांसद ने ये भी साफ किया कि उनके और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.