सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह का आया पहला धाकड़ रिएक्शन

कुमार अभिषेक

यूपी की राजनीति के कद्दावर चेहरे और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं. योगी से मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण का पहला रिएक्शन सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Brij Bhushan Sharan Singh Reaction
Brij Bhushan Sharan Singh Reaction
social share
google news

पूर्वांचल के बाहुबली नेता और अक्सर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के विरोधी पक्ष समझे जाने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सावन के सोमवार पर सबको चौंका दिया. बृजभूषण शरण सिंह अचानक बिना किसी शोर शराबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गए. ये मुलाकात कई सालों बाद हुई. अब अचानक हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वैसे ज्यों ही सबको खबर मिली कि बृजभूषण शरण सिंह मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच गए हैं, सबकी नजर इस बात पर थी कि बाहर आकर गोंडा पूर्व सांसद क्या बोलेंगे.

बृजभूषण बोले भी, लेकिन इतना नहीं कि कोई विस्फोटक सियासी खबर सामने आ जाए. बृजभूषण ने अपने धाकड़ अंदाज और सधी आवाज में सिर्फ इतना कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात हुई है. बस इतना कहकर बृजभूषण शरण सिंह मुस्कुराए और ड्राइवर को इशारा कर दिया कि भाई गाड़ी आगे बढ़ा लो फिलहाल के लिए इतनी सियासत पर्याप्त है.

क्यों अहम है यह मुलाकात? सियासी दूरी खत्म होने के संकेत!

बृजभूषण शरण सिंह की सीएम योगी से यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट से कहीं बढ़कर मानी जा रही है. यूपी की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधी खेमे में देखे जाने वाले बृजभूषण शरण का मुख्यमंत्री आवास का यह पहला दौरा था, जिसने राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उनके बीच की सियासी दूरी खत्म हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

लोगों का यह भी मानना है कि इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पूर्वांचल में बृजभूषण सिंह का अपना एक मजबूत जनाधार है. उनकी योगी से मुलाकात आगामी चुनावों और राजनीतिक रणनीतियों पर भी असर डाल सकती है.

ये भी पढ़ें: सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गए बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह, ये तो गेम ही पलट गया!

    follow whatsapp