अतीक अहमद का बदला ठिकाना, अब इस हाई सिक्योरिटी जोन रहेगा माफिया, ऐसी है सुरक्षा
Uttar Pradesh News: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बैरक को बदल दिया गया है. सुरक्षा के कारण से…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बैरक को बदल दिया गया है. सुरक्षा के कारण से अतीक अहमद के बैरक में बदलाव किया गया है. अतीक को अब हाई सिक्योरिटी जोन के 200 नंबर कमरे में रखा गया है. बता दें कि इस जोन में ही अहमदाबाद सिरियल ब्लास्ट के आरोपी को भी रखा गया है.
हाई सिक्योरीटी जोन में रखा
बता दें कि माफिया अतीक अहमद को जिस साबरमती जेल के जिस हाई सिक्योरिटी जोन में रखा गया है, ये पूरा जोन खूंखार कैदियों को रखा गया है. इस जोन में पुलिसकर्मियों के अलावा और किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होती. गौरतलब है कि अतीक अहमद को पिछले दिनों साबरमती जेल से प्रयागराज लागा गया था. यूपी पुलिस की टीम ने अतीक को उमेश पाल अपहरण केस में उसे प्रयागराज सुनवाई के लिए लेकर आई थी.
17 साल पुराने मामले में अतीक को हुई है सजा
गौरतलब है कि प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को 28 मार्च को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. वहीं, अदालत ने अहमद के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. सुनवाई के दौरान उनमें से एक की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि फूलपुर का पूर्व सांसद अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है. उसे पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई गई है.
ADVERTISEMENT