गजब! अनोखे हिमालयन गिद्ध के बाद कानपुर में मिला विलुप्त प्रजाति का दुर्लभ उल्लू, देखें
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. इस बार कानपुर में एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला है,…
ADVERTISEMENT


उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.

इस बार कानपुर में एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें...
कानपुर के गुजैनी इलाके में एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू दिखा था. वन विभाग को फौरन जानकारी दी गई. वन विभाग की टीम इसका रेस्क्यू कर इसे अपने साथ ले गई.

बता दें कि इससे पहले भी कानपुर में दुर्लभ हिमालयन गिद्ध मिला था, जिसने कानपुरवासियों समेत वन विभाग को भी हैरत में डाल दिया था.

यह दुर्लभ और विलुप्त प्रजाति का हिमालयन गिद्ध हिमालय की ऊंची चोटियों में पाया जाता है. मगर ये कानपुर के कब्रिस्तान में मिला था.













