गले में टॉफी फसने से चली गई ढाई साल के मासूम सैफे की जान, बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

बिजनौर के चक गोवर्धन गांव में ढाई वर्षीय मासूम सैफे अहमद खेलते-खेलते टॉफी गले में फंस जाने से मौत हो गई. परिवार और गांव में मातम का माहौल है.

ऋतिक राजपूत

• 05:00 PM • 07 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नहटौर क्षेत्र के चक गोवर्धन गांव में रविवार की शाम खुशियों भरा माहौल एकाएक मातम में बदल गया. यहां खेल-खेल में ढाई वर्षीय मासूम सैफे अहमद के गले में टॉफी फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ ही पलों में घर का वातावरण हंसी और खेल-कूद से बदलकर शोक और आहों से भर गया. यह अनहोनी घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल गई है.

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मासूम सैफे अपने घर पर टॉफी खा रहा था. खेलते-खेलते टॉफी उसके गले में फंस गई, जिससे वह सांस नहीं ले पाया. परिजन तुरंत उसे सीएचसी नहटौर लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. 

सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि बच्चे की मृत्यु टॉफी गले में फंसने के कारण दम घुटने से हुई. बच्चे को अस्पताल लाने तक उसकी जान बचाना संभव नहीं हो पाया. 

परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

मृतक सैफे के पिता, शमशाद अहमद गांव-गांव फेरी लगाकर दाल बेचते हैं. परिवार कुछ समय पहले ही गोहावार से चक गोवर्धन आया था. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. पिता-माता और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. गांववासी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं, इस हादसे ने बच्चों के खान-पान और निगरानी पर भी लोगों की सोच को हिला दिया है.

इस घटना के बाद गांव में बच्चों की सुरक्षा, उनका खान-पान और निगरानी का मुद्दा गर्म चर्चा में है. ग्रामीणों ने अभिभावकों को सतर्क रहने और बच्चों को छोटी वस्तुएं खाने से रोकने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: एटा में प्री-वेडिंग फंक्शन में चली गोली से मची चीख-पुकार, अचानक छिन गई दो नाबालिगों की जान

    follow whatsapp