बचपन में हुआ था यौन शोषण... क्या अविनाश पांडे इसलिए बन गया सीरियल रेपिस्ट?
बहराइच पुलिस ने 25 जून से गायब हुई चार छोटी बच्चियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में अविनाश पांडे नाम के सीरियल किडनैपर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करता था.
ADVERTISEMENT

1/6
बहराइच पुलिस ने 25 जून से अचानक गायब हुई छोटी बच्चियों के मामले में एक बड़े खुलासे का दावा करते हुए अविनाश पांडे नाम के एक सीरियल किडनैपर को गिरफ्तार किया है.

2/6
उस पर बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी अविनाश पांडे ने 25 जून से 7 जुलाई के बीच कुल चार बच्चियों को अगवा किया था.

3/6
पुलिस के मुताबिक, अविनाश बच्चियों को टॉफी और बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले जाता था, जहां वह उनके साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देता था.

4/6
पुलिस ने अविनाश के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें बच्चियों की आपत्तिजनक और नग्न तस्वीरें मिली हैं.

5/6
बहराइच के एसपी आरएन सिंह के अनुसार, आरोपी ने बताया कि उसके साथ बचपन में हुई यौन हिंसा के अनुभव के आधार पर उसने छोटे बच्चों को निशाना बनाया. उसे लगता था कि बच्चे लालच में आकर इन घटनाओं के बारे में किसी को नहीं बताते.

6/6
पुलिस ने बच्चियों के गायब होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए टीमें गठित की थीं, जिसके बाद एक बच्ची द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को सुजौली से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अविनाश पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.