Ghazipur Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मोबाइल स्क्रीन पर शुरू हुई मोहब्बत आखिरकार खून से लथपथ एक कमरे में खत्म हो गई. इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते ने गाजीपुर में ऐसा खौफनाक मोड़ लिया कि एक युवती को अपनी ही जान गंवानी पड़ी. सदर कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर देवकली गांव में प्रेम और भरोसे की कहानी उस वक्त दहशत में बदल गई, जब कथित पति ने घर में अकेली सो रही युवती के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है.
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
मृतका की पहचान रिनता यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, करीब पांच महीने पहले रिनता की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए राजू यादव नाम के युवक से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और यह रिश्ता प्यार में बदल गया. इसके बाद आरोपी ने रिनता को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया और कथित तौर पर शादी कर ली.
पुलिस के अनुसार, रिनता और राजू यादव साथ में ही रह रहे थे. एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि युवती बालिग थी. हालांकि परिजनों का आरोप है कि आरोपी शादी के बाद रिनता के साथ लगातार मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर करीब एक महीने पहले वह मायके लौट आई थी.
पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पहले भी कोतवाली में तहरीर दी थी. पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि युवती के बयान के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. जमानत पर छूटने के बाद आरोपी दोबारा रिनता के संपर्क में आने लगा था.
आरोपी को परिजनों ने घर से भगाया
परिजनों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले आरोपी राजू यादव रिंता से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस पर परिजनों ने कड़ा विरोध किया और उसे घर से भगा दिया था. इसके बावजूद आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा.
घर में अकेली देख कर किया हमला
रविवार को जब रिनता घर में अकेली थी और परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे, तभी आरोपी घर में घुस आया. आरोप है कि राजू यादव ने ईंट से रिनता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को कंबल में लपेटा और मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने रिनता को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार कर लियागया. एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ITI में 1120 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1.03 लाख तक मिलेगी सैलरी, यहां जानें फुल डिटेल्स
ADVERTISEMENT









