उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के मऊरानीपुर बाजार में दिनदहाड़े ऐसी वारदात हुई कि देखने वाले दंग रह गए. भीड़-भाड़ वाले बाजार में मास्क पहने एक युवती ने इतनी सफाई से मोबाइल चोरी किया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. लिपस्टिक खरीदने का बहाना बनाकर दुकान में दाखिल हुई यह ‘मास्क गर्ल’ कुछ ही सेकेंड में मोबाइल गायब कर निकल गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है.
ADVERTISEMENT
लिपस्टिक देखने के बहाने चली चाल
बता दें कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में दमेले स्कूल के पास सौरभ की जनरल स्टोर की दुकान है. बुधवार दोपहर एक मास्क पहने युवती दुकान पर पहुंची. उस समय सौरभ की पत्नी दुकान संभाल रही थीं. युवती ने आते ही लिपस्टिक दिखाने को कहा. जैसे ही दुकानदार की पत्नी शेल्फ की तरफ मुड़ीं, युवती ने मौका पाकर कुर्सी पर रखे मोबाइल को झटके से उठा लिया. यह सब कुछ सिर्फ कुछ ही सेकेंड में हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दी चोरी
जब सौरभ की पत्नी ने लौटकर देखा तो मोबाइल गायब था. तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि मास्क पहनी वही युवती मोबाइल चोरी कर रही है. फुटेज में युवती का बेफिक्र अंदाज और एक ही पल में मोबाइल गायब करने की उसकी चाल, दोनों स्पष्ट नजर आ रहे हैं.
पुलिस में दर्ज शिकायत
पीड़ित दुकानदार सौरभ ने मऊरानीपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि “एक लड़की दुकान पर आई और मोबाइल चोरी करके चली गई. कैमरा देखा तो पता चला कि वही लड़की फोन ले गई. पुलिस को सूचना दे दी है.” वहीं मऊरानीपुर पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर युवती की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. स्थानीय लोग इस तरह दिनदहाड़े हुई चोरी और युवती की चालाकी को देखकर हैरान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT









