Shahjahanpur Couple Jumped from Window: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका को कथित तौर पर डराया-धमकाया गया. आरोप है कि हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों द्वारा पहचान पत्र मांगने और वीडियो बनाने की कोशिश से दोनों इस कदर घबरा गए कि उन्होंने रेस्टोरेंट की खिड़की से छलांग लगा दी. इस हादसे में युवक और युवती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं की सुरक्षा, निजी स्वतंत्रता और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT
रेस्टोरेंट में खाना खाते समय बिगड़ा माहौल
यह घटना थाना कांट क्षेत्र के अकरकरा रसूलपुर स्थित पिज्जा-99 रेस्टोरेंट की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, प्रेमी-प्रेमिका रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे थे तभी वहां हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग पहुंच गए. आरोप है कि इन लोगों ने दोनों से उनकी आईडी मांगी और विवाद शुरू कर दिया.
बता दें कि प्रेमी विशाल का आरोप है कि जब उन्होंने पहचान पत्र दिखाने से मना किया तो संगठन के लोग उनका वीडियो बनाने लगे. इस दौरान प्रेमिका घबरा गई और अचानक रेस्टोरेंट की खिड़की से नीचे कूद गई. प्रेमिका को बचाने की कोशिश में युवक ने भी खिड़की से छलांग लगा दी.
दोनों को गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल
खिड़की से कूदने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. प्रेमी विशाल की तहरीर पर प्रवेश, सोनू, हर्षित और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा और निजता पर उठे सवाल
इस घटना के बाद सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं की सुरक्षा और निजी जीवन में हस्तक्षेप को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: फ्रेशर्स को मिलेगी सरकारी नौकरी! आयुष मंत्रालय में निकली 40 हजार सैलरी वाली भर्ती, 8 फरवरी तक करें आवेदन
ADVERTISEMENT









