लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में होने जा रहा कैबिनेट विस्तार? सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष की मीटिंग के बाद सियासी हलचल तेज

कुमार अभिषेक

यूपी में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मंगलवार को सीएम योगी के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती और नए मंत्रियों के नामों पर मंथन हुआ. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

cm yogi and pankaj chaudhary
cm yogi and pankaj chaudhary
social share

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच चर्चा हुई. ऐसे में अब संगठन और प्रदेश मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के कयास तेज हो गए हैं. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद नई कार्यकारिणी का गठन और मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को सरकार से संगठन और कुछ को संगठन से सरकार में भेजा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...