बागपत में नाबालिगों के गैंग ने जुबैर को दौड़ा-दौड़ाकर माथे पर घोंपा पर छूरा! माजरा क्या है?

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक किशोर गैंग ने शादी से लौट रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक ने भागकर जान बचाई लेकिन आरोपी चाकू लेकर 100 मीटर तक उसका पीछा करता रहा.

मनुदेव उपाध्याय

• 06:31 PM • 07 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की सड़कों पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक किशोर गैंग ने मिलकर एक युवक पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया. सिर्फ यही नहीं जब युवक अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा तो गैंग में से एक शख्स चाकू लेकर करीब 100 मीटर तक उसके पीछे दौड़ता रहा. अब इस वारदात का LIVE वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है. बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त हुआ जब पीड़ित किशोर शादी समारोह से घर लौट रहा था.

यह भी पढ़ें...

शादी से लौटते वक्त हुआ हमला

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के माता कॉलोनी की है. यहां रहने वाला जुबैर एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में मोहल्ले के  कुछ किशोरों ने उसे रोक लिया. बताया जा रहा है कि उनमें से एक के हाथ में धारदार चाकू था. गाली-गलौज के बीच गैंग के कुछ लोगों ने जुबैर को पकड़ लिया, जिसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला करा गया. बचाव के दौरान जुबैर के माथे में चाकू जा धंसा जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा.

हमलावर ने 100 मीटर तक किया पीछा

जुबैर किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुआ लेकिन गैंग का एक शख्स चाकू लेकर करीब 100 मीटर तक उसके पीछे दौड़ता रहा. इस दौरान सड़क पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे किशोरों का एक झुंड जुबैर की बेरहमी से पिटाई करता है और फिर चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ता है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अपने X हैंडल पर जानकारी दी कि यह मामला दो नाबालिग लड़कों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 

घायल किशोर ने सुनाई आपबीती

घायल जुबैर ने बताया कि “मैं शादी समारोह से लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया. मेरी पिटाई की और फिर चाकू से हमला कर दिया. इससे पहले भी वे मुझ पर हमला कर चुके हैं और मुझे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं.” बता दें कि घायल जुबैर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: खुद को IPS बता बंगाल की लड़की से शादी कर उसे बलिया लेकर आया सुधीर फिर तो जो इसकी पोल खुली!

    follow whatsapp