खुद को IPS बता बंगाल की लड़की से शादी कर उसे बलिया लेकर आया सुधीर फिर तो जो इसकी पोल खुली!
बलिया के रहने वाले सुधीर कुमार ने खुद को आईपीएस ऑफिसर बताकर पश्चिम बंगाल की एक लड़की से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद सुधीर की हरकतों को देखकर उसकी पत्नी को शक हुआ जिसके बाद उसकी पोल खुल गई.
ADVERTISEMENT

शादी करने से पहले अक्सर लड़की के घर वाले हर तरह की जांच-पड़ताल करते हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग बड़ी आसानी से झूठ बोलकर शादी कर लेते हैं. ऐसे ही एक मामला बलिया जिले से सामने आया है. बलिया के रहने वाले सुधीर कुमार ने खुद को आईपीएस ऑफिसर बताकर पश्चिम बंगाल की एक लड़की से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद सुधीर की हरकतों को देखकर उसकी पत्नी को शक हुआ. इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. युवती की परेशानी को देखकर उसके परिजनों ने बलिया के दोकटी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद खुद को IPS बताने वाले सुधीर कुमार की पोल खुल गई.
पत्नी को हुआ फर्जी IPS पति पर शक
पुलिस की गिरफ्त मे आए इस शक्स का नाम सुधीर कुमार राम है जो ह्रदयपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर ने खुद को 2021 बैच का राजस्थान कैडर का IPS अधिकारी बताकर पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती शादी की. इस शादी से युवती के परिवार वाले भी काफी खुश थे. उन्होंने बेटी की शादी में जमकर पैसे भी खर्च कर दिए. मार्च 2025 में हुई इस शादी में युवती के परिजनों ने दस लाख रुपये कैश और जेवरात देकर युवती की विदाई की. शादी के बाद युवती सुधीर के साथ उसके गांव ह्रदयपुर आई. कुछ समय युवती को गांव में रखने के बाद सुधीर ने उसे मऊ के होटल में रखा. इस दौरान युवती को शक हुआ जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की. इसके बाद युवती के परिजनों ने सुधीर के खिलाफ बलिया के दोकटी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुधीर के पास से फर्जी वर्दी, आई कार्ड, आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद किया है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मेरठ की अंजली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राहुल की करा दी हत्या, फिर रो-रोकर करती रही झूठा नाटक











