UP News: मध्य प्रदेश की सिंगरौली की रहने वाली और सरकारी कर्मचारी आमरीन अहमद की दूसरी शादी वाराणसी के अविनाश यादव के साथ हुई थी. पहले पति की मौत के काफी साल बाद आमरीन की जिंदगी में अविनाश आया था. सोशल मीडिया से शुरू हुआ ये सफर आगे जाकर प्यार में बदला और फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली. अविनाश गाजीपुर का रहने वाला था तो आमरीन भी मूल रूप से वाराणसी की ही रहने वाली थी.
ADVERTISEMENT
आमरीन को लगा कि उसके दोनों बच्चों को सहारा मिल पाएगा और अविनाश के रूप में उसे पति का प्यार और बच्चों को पिता का प्यार मिलेगा. मगर उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस अविनाश यादव पर वह भरोसा कर रही है, जिसके साथ शादी कर रही है, वो ही उसकी जिंदगी नर्क बना देगा और उसका सब कुछ बर्बाद कर देगा. बता दें कि अब आमरीन अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में इंसाफ की गुहार लगाई और सीएम योगी से इंसाफ मांगा. सीएम योगी ने भी आमरीन से बात की है.
ये भी पढ़ें: वो तो बिना वर्दी वाली 'थानेदारिनी' बन गई थी! SHO अरुण राय की मौत के बाद सिपाही मीनाक्षी के बारे में ये सब पता चला
पहले ये देखिए-कोर्ट मैरिज करने वाले अविनाश यादव के साथ आमरीन अहमद के फोटो
आमरीन अहमद के अविनाश यादव पर सनसनीखेज आरोप
मुस्लिम महिला आमरीन अहमद ने बताया, पहली शादी के 5 साल बाद उसके पति की मौत हो गई थी. इसके काफी समय बाद उसकी मुलाकात सोशल मीडिया फेसबुक पर अविनाश यादव से हुई. वह गाजीपुर का रहने वाला था और उसका संबंध वाराणसी से भी था. आमरीन ने बताया, सोशल मीडिया पर मिलने के बाद दोनों में बात होने लगी और प्यार हो गया. फिर दोनों रिलेशन में आ गए. इसके बाद 29 फरवरी 2024 को कोर्ट मैरिज भी कर ली.
पहले से शादीशुदा था अविनाश यादव
आमरीन अहमद का आरोप है कि अविनाश के मन में पहले से ही चोर था. उसके मुताबिक, अविनाश यादव पहले से ही शादीशुदा था. उन्होंने उसे धोखा दिया था. ये बात उसे नहीं पता थी कि उसकी पहले से ही पत्नी है. आमरीन का कहना है कि कोर्ट मैरिज करने के बाद अविनाश यादव ने उसका सब कुछ उससे ले लिया. सारी जमा पूंजी, सारा सोना-जेवर सब कुछ अविनाश ने शादी के बाद ले लिया. यहां तक की पहले पति की मौत के बाद उसे जो पैसा मिला था, वह भी अविनाश ने शादी के बाद उसे फंसाकर ले लिया.
फिर करने लगा मारपीट और शक
आमरीन अहमद का आरोप है कि जब अविनाश ने सब कुछ उससे ले लिया, तो उसने उसे छोड़ दिया. आमरीन बताती है, 3 साल तक वह मेरे साथ रहा. मगर 3 साल बाद अविनाश ने अचानक उसपर शक करना शुरू कर दिया. वह उसे चरित्र पर शक करने लगा. इस दौरान वह उसके साथ मारपीट भी करने लगा. महिला का कहना है कि अविनाश छोड़ना चाहता था, क्योंकि वह सब कुछ उससे ले चुका था. इसलिए उसने उसपर शक करना शुरू कर दिया और इसी बात का सहारा लेकर उसे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: फिजी से यूपी आए रवींद्र दत्त और 1910 में बिछड़े पुरखों के परिवार को खोज निकाला! ये मामला इमोशनल कर देगा
सीएम योगी ने आमरीन से ये कहा
आमरीन अहमद का कहना है कि उसने उड़ीसा में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अविनाश यादव के साथ शादी की थी. आमरीन का कहना है कि अब उसने सीएम योगी से मुलाकात करके, इंसाफ की गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उससे कहा है कि उसे इंसाफ मिलेगा. फिलहाल पीड़िता ने अपने लिए इंसाफ की मांग की है. वह चाहती है कि अविनाश ने उससे जो भी लिया है, वो सब उसे वापस मिले और उसे उसके किए की सजा मिले.
आमरीन अहमद का आरोप है कि अब अविनाश अपनी पहली पत्नी के साथ फरार हो गया है. जब वह उसके पिता से बात करती है तो वह भी गंदी-गंदी गालियां देते हैं. यहां तक की जब भी अविनाश यादव का कॉल उसके पास आता है तो वह भी गंदी-गंदी बात करता है और उसे मारने की धमकी देता है. आपको बता दें कि आमरीन ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अविनाश यादव के खिलाफ केस दर्ज करवा रखा है.
ADVERTISEMENT









