मोदीनगर की ज्लैलरी शॉप में घुसा अंकित फिर कारोबारी गिरधारी लाल वर्मा पर फेंकी लाल मिर्च और चापड़ से काट डाला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वरिष्ठ सर्राफा कारोबारी गिरधारी लाल वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी अंकित को पुलिस ने पकड़ा है. घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है.

मयंक गौड़

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 05:35 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में आज सुबह-सुबह हड़कंप मच गया. यहां आज सुबह 70 वर्षीय वरिष्ठ सर्राफा कारोबारी गिरधारी लाल वर्मा की दिनदहाड़े दुकान में बेरहमी से हत्या कर दी गई. गिरधारी लाल रोज की तरह अपनी दुकान खोल रहे थे तभी अचानक एक बदमाश वहां घुसा और उनपर लाल पाउडर फेंक दिया. इसके बाद बदमाश ने उनपर धारदार हथियार से हमला किया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. खून से सनी दुकान और लहूलुहान हालत में गिरे कारोबारी को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

लूट का था प्रयास 

स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश लूट की नियत से दुकान में घुसा था. जब गिरधारी लाल ने विरोध किया तो आरोपी ने कैंची जैसे हथियार से उनपर ताबड़तोड़ वार कर दिए और इसी के चलते गिरधारी लाल की मौत हो गई. इस दौरान मृतक के बेटे उपेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हाथापाई में उपेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए. अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित के रूप में हुई, जिसे भीड़ ने मौके पर जमकर पीटा है. 

व्यापारियों में फैला आक्रोश 

घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया है. वरोध स्वरूप स्थानीय बाजार बंद कर दिए गए और व्यापारियों ने आरोपी के साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया है. कई व्यापारियों ने खुलेआम कहा कि “ऐसे बदमाशों का सीधे एनकाउंटर होना चाहिए.”

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे घटना हुई और प्रारंभिक जांच में धारदार हथयार से हत्या की पुष्टि हुई है. आरोपी से पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि किसी अन्य आरोपी की भूमिका का पता लगाया जा सके.

स्थानीय लोगों ने कही ये बात

स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरधारी लाल वर्मा पिछले पांच दशकों से “गिरधारी लाल एंड संस ज्वैलर्स” के नाम से कारोबार कर रहे थे. वह इलाके के सबसे पुराने और विश्वसनीय सर्राफा व्यापारियों में से एक थे. दुकान में रोजाना लाखों रुपये का लेन-देन होता था, जिसके कारण यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या लूट की नीयत से की गई थी.

इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता

इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. व्यापारियों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की हत्या हो सकती है तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या होगा. पुलिस ने कहा कि दबाव में हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मुझे बड़ी बेटी के साथ बिस्तर पर सोना है...कौशांबी में अपनी ही लड़की के पीछे पड़ा पिता, दे रहा ये धमकी

    follow whatsapp