जन्माष्टमी पर मुरादाबाद का ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान जान लीजिए, शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक के लिए आया ये अपडेट

मुरादाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 16 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

जगत गौतम

• 05:20 PM • 15 Aug 2025

follow google news

Moradabad Traffic Diversion: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 16 अगस्त को विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू करने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन में बदलाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

भारी वाहनों पर कड़ी पाबंदी

आमतौर पर मुरादाबाद में भारी वाहनों की नो-एंट्री सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहती है, लेकिन 16 अगस्त को यह समय बढ़ाकर रात 2 बजे तक कर दिया जाएगा. जन्माष्टमी के कार्यक्रमों के चलते यह पाबंदी शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लागू होगी.

डायवर्जन रूट की व्यवस्था

  • कॉठ रोड से आने वाली रोडवेज बसें केवल विवेकानंद तिराहा तक जाएंगी और यहीं से लौटेंगी.
  • बिलारी, संभल और दिल्ली रोड से आने वाली रोडवेज और निजी बसें ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आजाद नगर मोड़ तक ही आएंगी और यहीं से वापस जाएंगी.
  • ठाकुरद्वारा, काशीपुर, स्वार और टांडा रोड से आने वाली बसें काशीपुर तिराहा तक पहुंचेंगी और फिर लौटेंगी.
  • रामपुर और बरेली से आने वाली रोडवेज व निजी बसें हनुमान मूर्ति तिराहा तक आएंगी और यहीं से वापसी करेंगी.

पुलिस ने की अपील

 बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे डायवर्जन के दौरान निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि जन्माष्टमी के कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सकें.

यह भी पढ़े: मुरादाबाद स्टेशन पर अब 24×7 मिलेंगी मेडिसिन, 'दवा Dost' का ये पूरा कॉन्सेप्ट जान लीजिए

 

    follow whatsapp