खुर्शीद ने अपनी बहन को होने वाले जीजा संग होटल से निकलते हुए देख लिया फिर हुआ सनसनीखेज कांड

UP News: यूपी के लखीमपुर में एक युवक ने अपने होने वाले जीजा को ही मार डाला. इस कांड से हड़कंप मच गया. जानिए पूरा मामला.

UP News

अभिषेक वर्मा

23 Dec 2025 (अपडेटेड: 23 Dec 2025, 01:21 PM)

follow google news

UP News: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक ने अपने होने वाले जीजा के साथ ही कांड कर डाला. युवक ने देखा कि उसकी बहन अपने होने वाले पति के साथ होटल से बाहर आ रही है. ये देख वह इतना भड़क गया कि उसने अपने होने वाले जीजा के साथ ही खौफनाक कांड कर डाला.

यह भी पढ़ें...

जीजा को ही निपटा दिया

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले में पलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले अहमद जहान का लखीमपुर की रहने वाली युवती से 3 सालों से अफेयर चल रहा था. दोनों की शादी भी तय हो गई थी.

बता दें कि युवती के भाई को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. वह नहीं चाहता था कि उसकी बहन की शादी अहमद जहान से हो. इसी बीच 18 दिसंबर को प्रेमिका के भाई खुर्शीद ने अपनी बहन को अपने होने वाले जीजा अहमद जहान के साथ एक होटल से निकलते हुए देख लिया.

इसके बाद उसने आपा खो दिया. उसने अपने एक दोस्त को अपने साथ मिलाया और अपने होने वाले जीजा को शहर से बाहर एक सुनसान इलाके में ले गया. यहां दोनों ने मिलकर अहमद जहान की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी वेस्ट पवन गौतम ने बताया, केस दर्ज किया गया था. हत्या का मामला था. 2 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

    follow whatsapp