लेटेस्ट न्यूज़

मुरादाबाद स्टेशन पर अब 24×7 मिलेंगी मेडिसिन, 'दवा Dost' का ये पूरा कॉन्सेप्ट जान लीजिए

जगत गौतम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 24×7 मेडिकल स्टोर ‘दवा दोस्त’ की शुरुआत की गई है. इस स्टोर से यात्रियों और स्थानीय लोगों को हर समय दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री मिल सकेगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. अब यात्रियों को स्टेशन पर हर समय दवाओं की सुविधा मिलेगी. बता दें कि यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 24×7 मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है. बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ‘दवा Dost’ नामक इस मेडिकल स्टोर का औपचारिक उद्घाटन किया.

यात्रियों और शहरवासियों को एक ही जगह मिलेगी सुविधा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस मेडिकल स्टोर से न केवल स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को बल्कि आसपास के इलाकों के लोगों को भी चौबीसों घंटे दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री आसानी से मिल सकेगी. यह पहल आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

अन्य स्टेशनों पर भी होगी शुरुआत

आपको बता दें कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि मुरादाबाद मंडल के बरेली, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द ही ऐसे 24×7 मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएंगे. उनका कहना है कि इस सुविधा से यात्रियों को आपातकालीन परिस्थितियों में राहत मिलेगी और रेलवे की यात्री-हितैषी छवि और मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: बरेली में बुर्का शॉप चलाने वाले की 14 साल की बेटी से 2 किशोरों ने किया रेप, पता तब चला जब पड़ोसी ने पोस्ट कर दिया वीडियो

    follow whatsapp