पति गया बैंक तो सोनल ने लगाया कॉल, यहां से शुरू हुआ गेम... अभिषेक की लटकी मिली बॉडी पर जाकर हुआ खत्म

UP News: गोंडा में 32 साल के अभिषेक श्रीवास्तव ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. आरोप है कि पड़ोसी शादीशुदा महिला सोनल सिंह ने पहले रिश्ता बनाया, फिर पति संग मिलकर ब्लैकमेल किया और अभिषेक को जेल भिजवाया. इसी वजह से अभिषेक टूट गया था...

अंचल श्रीवास्तव

23 Dec 2025 (अपडेटेड: 23 Dec 2025, 12:57 PM)

follow google news

गोंडा से आई इस खबर में रोमांस, धोखा, ब्लैकमेलिंग और आखिर में एक युवक की खौफनाक मौत है. बीटेक और एमबीए की डिग्री रखने वाले 32 साल के अभिषेक श्रीवास्तव को क्या पता था कि उसके घर के बाहर लिखा मोबाइल नंबर ही एक दिन उसकी  मौत का पैगाम लेकर आएगा. अब अभिषेक के चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने मामले में FIR दर्ज कराकर पूरी कहानी बताई है. उद्भव ने बताया है कि सोनल सिंह ने अभिषेक को किस तरह फंसाया और परेशान किया था.

यह भी पढ़ें...

सोनल थी घर में अकेली तो उसने एक दिन किया अभिषेक को कॉल!

गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी अभिषेक श्रीवास्तव अपने घर में छोटी बहन के साथ रहता था. माता-पिता का साया पहले ही सिर से उठ चुका था. उद्भव ने बताया कि अभिषेक के घर के सामने रहने वाली सोनल सिंह का पति अजीत सिंह रोज सुबह बैंक की नौकरी पर चला जाता था. घर में सोनल अकेली होती थी. बहन के स्कूल चले जाने के बाद अभिषेक भी घर में अकेला हो जाता था. अभिषेक ने काम के सिलसिले में घर के बाहर अपना मोबाइल नंबर लिखवा रखा था. बस यहीं से शुरू हुआ बर्बादी का खेल. सोनल ने उस नंबर पर कॉल किया. बातें शुरू हुईं. देखते ही देखते दोनों के बीच रिश्ता बन गया. अभिषेक प्यार में इतना अंधा था कि सोनल को महंगे तोहफे और पैसे लुटाने लगा.

रिश्ते में खटास फिर कैसे आई?

रिश्ते में खटास तब आई जब सोनल के पति अभिषेक के घर के बाहर कूड़ा फेंकने लगा. अभिषेक ने विरोध किया. उसने अपने घर के बाहर 'यहां गंदगी न फैलाएं' का पोस्टर लगा दिया था. लेकिन अजीत नहीं माना. यहीं से मनमुटाव बढ़ गया. आरोप है कि सोनल और उसके पति अजीत ने एक खौफनाक साजिश रची. सोनल ने अपने ही प्रेमी अभिषेक पर संगीन आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया. जिस अभिषेक ने सोनल को अपना सब कुछ माना था वह अपनी ही प्रेमिका के धोखे से टूट गया. 

जेल से बहार आने के बाद अभिषेक ने की थी सुलह की कोशिश

10 दिन बाद जब अभिषेक जमानत पर बाहर आया तो वह गिल्टी महसूस कर रहा था. उसने सुलह की कोशिश की. लेकिन आरोप है कि सोनल, उसके पति और भाई ने लाखों रुपयों की डिमांड शुरू कर दी. अभिषेक को समझ आ गया कि उसे एक सुनियोजित हनीट्रैप में फंसाया गया है. ताकि उसके माता-पिता की छोड़ी हुई संपत्ति हड़पी जा सके. 

17 दिसंबर को अभिषेक ने मौत को लगाया था गले

17 दिसंबर को जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मंजर देख सबकी रूह कांप गई. अभिषेक का शव पंखे से लटका था. हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा था. लेकिन मरने से पहले अभिषेक ने सोनल की हकीकत सामने ला दी थी. कमरे की दीवारों पर उसने सोनल के साथ हुई चैट, उसकी तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग के सबूत चिपके दिए थे. अभिषेक ने दीवारों को ही अपना डेथ नोट बना दिया था. 

अभिषेक को जेल भेजने वाला सोनल-अजीत अब खुद सलाखों के पीछे

घटना के बाद अभिषेक के चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने नगर कोतवाली में सोनल सिंह और उसके पति अजीत सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर में ब्लैकमेलिंग, फर्जी मुकदमे में फंसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत के अनुसार, घटना की विधिक कार्रवाई की जा रही है और सभी पहलुओं की गहन जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें: किस से वॉट्सऐप चैट कर रही हो... इस बात पर भुवनेंद्र और काजल खूब लड़े, 10 महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत

    follow whatsapp