होमगार्ड की लिखित परीक्षा की ये 3 डेट सामने आईं, उससे पहले कर लीजिए ये काम

यूपी होमगार्ड भर्ती 2025: 11,424 पदों के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान। 25-27 अप्रैल को होगी लिखित परीक्षा। 25.30 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

यूपी तक

23 Dec 2025 (अपडेटेड: 23 Dec 2025, 05:39 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 11424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा आगामी 25, 26 और 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा जिसका इंतजार लाखों युवा कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें...

मात्र 11 हजार पदों के लिए आए  25.30 लाख आवेदन

होमगार्ड बनने की होड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 11 हजार से अधिक पदों के लिए कुल 25.30 लाख ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को तीन दिनों के भीतर 6 पालियों में कराने की तैयारी की है. परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में होगी. सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है जिस पर अंतिम निर्णय बोर्ड जल्द ही लेगा.

सिर्फ इस सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे सवाल

भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी और कुल 100 अंकों की होगी. खास बात यह है कि इस लिखित परीक्षा में केवल सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल ही पूछे जाएंगे. 

बोर्ड ने दी ये सलाह

बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक जानकारियों और अपडेट्स के लिए नियमित रूप से विभाग की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.

ये भी पढ़ें: कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में महिलाओं के लिए फुल और पार्ट टाइम पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

    follow whatsapp