थाने में बेटे से माफी मांगते पिता की इस वायरल तस्वीर की असल कहानी चौंकाऊ है... बच्चे पर सब लोग हो रहे नाराज

शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक 11वीं छात्र को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था. पिता ने यह फटकार छात्र के दोस्तों के सामने लगाई थी जिससे नाराज होकर छात्र थाने पहुंच गया. यहां छात्र का हंगामा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. आखिरकर छात्र के पिता ने घुटने पर बैठकर माफी मांगी जिसके बाद ये मामला शांत हुआ.

Deoria News

राम प्रताप सिंह

23 Dec 2025 (अपडेटेड: 23 Dec 2025, 05:00 PM)

follow google news

देवरिया के रहने वाले 11 के एक छात्र को उसके पिता ने दोस्तों के सामने डांट लगा दी. लड़के को यह बात इतनी बुरी लग गई कि वह गुस्से में पिता की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया. इस दौरान लड़के की बात सुनकर खुद पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गई. ऐसे में जब पुलिस ने बच्चे के पिता को बुलाकर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की तो छात्र ने पुलिस से अपने पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जिद पकड़ ली.आखिरकर उसने अपने ही पिता को घुटने पर बैठकर माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया. एक बाप को ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का कलेजा भी पसीज उठा. 

यह भी पढ़ें...

पिता की डांट सुनकर पुलिस के पास पहुंच गया लड़का

बीते शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक 11वीं छात्र को उसके पिता ने  किसी बात पर डांट दिया था.  पिता ने यह फटकार छात्र के दोस्तों के सामने लगाई थी जिसे लड़के ने बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसे लगा कि उसके पिता ने उसका सार्वजनिक अपमान किया है. गुस्से में आकर वह सीधे थाने पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात दरोगा से पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगा. अचानक एक नाबालिग बच्चे को पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा देख पुलिस भी असमंजस में पड़ गई.  पुलिसकर्मियों ने बच्चे को काफी समझाया कि पिता की डांट उसके भले के लिए होती है. लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़ा रहा और अपने मामा को बुलाने की मांग करने लगा. आखिरकार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसके पिता को फोन कर कोतवाली बुलाया. 

कोतवाली पहुंचने के बाद पिता और पुत्र के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.  पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन लड़का किसी भी कीमत पर पिता को माफ करने के लिए तैयार नहीं था.  अंत में मामला बढ़ता देख और बेटे के भविष्य व रिश्तों को बचाने के लिए पिता टूट गया.  पिता ने कोतवाली के भीतर ही अपने बेटे के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी और वादा किया कि वे भविष्य में उसे कभी नहीं डांटेंगे. इसके बाद बेटे ने अपनी शिकायत वापस ले ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग लड़के के इस रवैये को देखकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह एक पारिवारिक मामला था. छात्र और उसके पिता दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई. पिता के माफी मांगने के बाद छात्र शांत हुआ और अपनी शिकायत वापस ले ली. चूंकि मामला आपसी समझ से सुलझ गया था. इसलिए कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और दोनों साथ घर लौट गए.

ये भी पढ़ें: मैं देखना चाहती थी डीएम कैसे दिखते हैं...5 साल की जिज्ञासा के सवाल सुन जिलाधिकारी दीपक मीणा भी रह गए हैरान

 

    follow whatsapp