जिस 1 लाख के इनामी सिराज को STF ने मार गिराया, उसके जनाजे में जुटी हजारों की भीड़, ये नजारा चौंका देगा

UP News: सिराज पूर्वांचल के माफिया रहे मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य रहा है. उसके ऊपर हत्या, लूट जैसे आरोपों में 30 केस दर्ज थे. एसटीएफ को उसकी तलाश थी.

UP News

नितिन श्रीवास्तव

23 Dec 2025 (अपडेटेड: 23 Dec 2025, 03:12 PM)

follow google news

UP News: पिछले दिनों यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी बदमाश सिराज को एनकाउंटर में मार गिराया था. अब जब इनामी बदमाश का शव उसके घर पहुंचा तो नजारा हैरान कर देने वाला था. बता दें कि सोमवार के दिन जब सिराज की बॉडी सुल्तानपुर स्थित उसके घर पहुंची तो वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई. हजारों की संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग वहां आ गए. उसके जनाजे में भी हजारों की भीड़ शामिल रही.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सिराज का शव उसके घर लोलेपुर गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद महिलाएं बच्चे सिराज का शव देखकर रोने लगे. मौके पर मौजूद सिराज के रिश्तेदारों ने उसके परिजनों को ढांढस बंधाया. ढाई साल पहले सिराज के जिस घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था, सोमवार शाम उसी घर से उसका जनाजा निकला गया.

भारी पुलिस बल रहा तैनात

बता दें कि सिराज का शव कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के लोलेपुर गांव स्थित कब्रिस्तान में सोमवार की शाम लगभग 6 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान कोतवाली नगर,कोतवाली देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही.

हत्या, लूट और डकैती के तहत कई केस थे दर्ज

सिराज पूर्वांचल के माफिया रहे मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य रहा है. उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती और मारपीट के 30 केस दर्ज थे. फिलहाल यूपी पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश थी. उसने साल 2023 में आजाद अहमद नाम के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके ऊपर 1 लाख का इनाम रखा गया था.

रविवार सुबह मारा गया था सिराज

पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह हरियाणा पंजाब बॉर्डर से होकर सिराज अपने एक साथी के साथ बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सहारनपुर के गंगोह थाना इलाके में पहुंचा था. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर वहां पहले से मौजूद एसटीएफ ने सिराज को रोकने का प्रयास किया. खुद को पुलिस से घिरता देख सिराज ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सिराज एनकाउंटर में ढेर हो गया.

    follow whatsapp