UP News: आधी रात का समय था. जगह थी आजमगढ़ का राधा रेस्टोरेंट. बाहर से दिखने वाले रेस्टोरेंट के अंदर गंदा काम काफी दिनों से चल रहा था. 4 जोड़े आपत्तिजनक जनक हालत में थे. वे बेखौफ थे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुछ देर में उनकी दुनिया हिलने वाली है. इतने में यहां अचानक पुलिस की दस्तक हो गई. ऐसी जगहों पर पुलिसवालों को देख अक्सर जो होता है वही हुआ. अफरा तफरी मच गई. युवक और युवती खुद की इज्जत बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
ADVERTISEMENT
इस मामले की शिकायत हुई थी अननोन शिकायत से
यह पूरी कार्रवाई आइजीआरएस पोर्टल पर अननोन व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत पर की गई थी. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आइजीआरएस पर प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई. जिस्मफरोशी करतीं चार महिलाएं और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि इस अनैतिक काम को करने वाले होटल के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रेड के बाद कई लग्जरी वाहन, मोबाइल फोन के साथ आइडेंटी कार्ड भी बरामद किए हैं.
फिलहाल सभी पकड़े गए लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पिछले काफी दिनों से इस रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. कई बार इसको लेकर शिकायत भी मिल चुकी थी.
ये भी पढे़ं: साइको चाची का काला सच! 4 बच्चों को मारने वाली पूनम शामली में तांत्रिक के पास क्यों आई थी
ADVERTISEMENT









