मेरठ की फिरदौस संग उसके पूर्व प्रेमी आरिफ ने किया ये घिनौना काम, वारदात आपको हिला कर रख देगी

Meerut Crime News: मेरठ में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े विवाद में पूर्व प्रेमी ने फिरदौस पर चाकू और ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया. दोनों पक्षों (फिरदौस और आरिफ) ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पैसे की मांग और दबाव बनाने के आरोप हैं.

Meerut Crime News

यूपी तक

27 Sep 2025 (अपडेटेड: 27 Sep 2025, 01:36 PM)

follow google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार रात तांगे वाली गली की रहने वाली फिरदौस नाम की महिला ने अपने पूर्व प्रेमी आरिफ और उसके एक साथी पर चाकू और ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि उसका पूर्व प्रेमी से एक मुकदमा कोर्ट में चल रहा है, जिसे वापस लेने के लिए आरिफ लगातार उस पर दबाव बना रहा था. महिला फिलहाल अपनी मां के घर रह रही थी. आरोप है कि गुरुवार रात आरिफ अपने एक दोस्त के साथ आया और बातचीत के दौरान महिला पर चाकू से हमला कर दिया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उस पर ज्वलनशील पदार्थ भी फेंका गया. पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मुकदमा

पुलिस के अनुसार, पूर्व प्रेमी आरिफ ने भी महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि थाना ब्रह्मपुरी पर एक महिला और एक पुरुष दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय के हैं, पूर्व परिचित हैं और काफी समय से साथ रह रहे थे. पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया, जिसमें उसकी चोटें सुपरफिशियल पाई गई हैं और यह धारदार हथियार से होना पाया गया है. 

पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद

एसएसपी के मुताबिक, पुरुष पक्ष का आरोप है कि महिला द्वारा अलग होने के नाम पर उससे पूर्व में 100000 रुपये खाते में लिए गए और अब ज्यादा पैसे की डिमांड की जा रही है. पुरुष पक्ष का आरोप है कि इसी का दबाव बनाने के लिए यह घटना कारित की गई है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने साफ किया है कि मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच, खातों की डिटेल और अन्य जो भी साक्ष्य सामने उपलब्ध रहेंगे. उनकी जांच कर दोनों मामलों में निष्पक्ष का कार्रवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: अपने पति के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में पैक करने वाली मुस्कान ने जेल में इस मांग को लेकर रखा व्रत

    follow whatsapp