अपने पति के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में पैक करने वाली मुस्कान ने जेल में इस मांग को लेकर रखा व्रत
Meerut News: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. जेल में बंद प्रेग्नेंट मुस्कान भगवान कृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती है. वह अब नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ और रामायण सुनती है. अपनी जमानत के लिए उसने व्रत भी रख लिया है.
ADVERTISEMENT

Meerut Muskan News
Meerut Muskan News: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों एक नए कारण से सुर्खियों में है. जेल में बंद मुस्कान ने अपनी बेल की कामना को लेकर नवरात्रों में व्रत रखना शुरू किया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुस्कान नियमित रूप से सुंदरकांड और रामायण का पाठ में लीन रहती है. उसका मानना है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत की राह आसान हो जाएगी. मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में अपने प्रेमी साहिल के साथ बंद मुस्कान अब भक्ति में लीन है. जेल में बंद प्रेग्नेंट मुस्कान भगवान कृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती है. वह अब नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ और रामायण सुनती है.









