मेरठ के श्मशान घाट में तांत्रिक ने चिता से सिर निकालकर रखा अलग फिर उसी आग में पकाने लगा चावल!

मेरठ के अजराड़ा गांव में श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोपियों पर जलती चिता से शव के अंग निकालने और चिता की आग में चावल पकाने का आरोप है.

उस्मान चौधरी

• 02:51 PM • 11 Oct 2025

follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोप है कि ये लोग जलती चिता से अधजले शव के अंग निकालकर तांत्रिक अनुष्ठान कर रहे थे और चिता की अग्नि में चावल पका रहे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई . क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

घटना थाना मुंडाली क्षेत्र के अजराड़ा गांव की है. यहां के निवासी गजेंद्र दिल्ली के खजूरी इलाके में हेयर सैलून चलाते थे. गुरुवार को उनकी हत्या कर दी गई थी और पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार देर रात गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के बाद परिजन और ग्रामीण अपने-अपने घर लौट गए थे.

इसी दौरान, जंगल में नलकूप चलाने पहुंचे कुछ लोगों ने तांत्रिक को जलती चिता से शव के अंग निकालते देखा. यह देखते ही उन्होंने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत गांव में सूचना दी, जिसके बाद सैकड़ों लोग श्मशान घाट की ओर दौड़ पड़े. वहां पहुंचकर उन्होंने तांत्रिक और उसके एक सहयोगी को मौके पर ही पकड़ लिया.  

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच 

सूचना मिलते ही थाना मुंडाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तांत्रिक और उसके सहयोगी को भीड़ से बचाते हुए थाने ले गई. इस मामले में मृतक गजेंद्र के परिजनों ने तांत्रिक और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

मेरठ के एसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि यह तांत्रिक क्रिया क्यों और किस उद्देश्य से की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: UPPSC के छात्रों के लिए गुड न्यूज... नमो भारत ट्रेन 12 अक्टूबर को 2 घंटे पहले चलेगी, जानिए नया टाइम

    follow whatsapp