उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 'I Love Mohammad' के नाम शुरू हुए धार्मिक जुलूस ने बवाल की शक्ल अख्तियार कर ली. ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. 'आई लव मुहम्मद' के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और जुलूस को दुर्गा मंदिर के पास से निकालने का प्रयास किया. इस दौरान 'सर तन से जुदा' जैसे आपत्तिजनक नारे लगने पर पुलिस लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस से लाठी को छीनने का प्रयास भी किया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
कानपुर में 'आई लव मुहम्मद' जुलूस को लेकर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में कई जिलों में इस तरह के जुलूस निकाले जा रहे हैं. उन्नाव में भी आई लव मुहम्मद जुलुस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जुलुस के दौरान "सर तन से जुदा" के नारे भी लगाए गए. नवरात्र के एक दिन पहले जब सड़को पर हिन्दू समाज के लोग नवरात्रि की तैयारी के लिए बाजारों में खरीदारी कर रहे थे. तभी रात करीब 8 बजे मुस्लिम युवकों ने 'आई लव मुहम्मद' का जुलुस निकाल कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की.
मुस्लिम महिलाओं की पुलिस से झड़प
आरोप लग रहे हैं कि जान बूझकर नवरात्रि से एक दिन पहले जुलूस निकाला गया. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. आज फिर देर रात गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने हाथों में लव मुहम्मद के बैनर लेकर दुर्गा मंदिर के पास से जुलुस निकालते हुए 'सर तन से जुदा' के नारे लगाते हुए निकले. बड़ी बात यह है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी. उसने जुलुस को सड़क से गली के अंदर भेज दिया. गली के अंदर जाते ही जुलुस में मौजूद लोग सड़क पर ही नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया.
पुलिस को लाठीचार्ज करता देख मौके पर मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस से झड़प कर उनसे डंडा छिन्नने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस कई लोगो को गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगी. तभी गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है. माहौल खराब करने वालो में पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने लिया एक्शन
मामले में एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह बताया कि शहर में धारा 144 लगी हुई है. सूचना मिली थी की कुछ लोग इक्क्ठा हुए हैं. इस आधार पर पुलिस गई थी. लोगो ने पुलिस के कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया था जिसमें कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं. मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहले जो सदर कोतवाली में मामला दर्ज़ किया गया था उसमे भी जांच की जा रही है.
कानपुर में ऐसा क्या हुआ कि शुरू हुआ बवाल, सब जानिए
कानपुर शहर में 4 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (बरवाफत) के जुलूस के दौरान सैयद नगर इलाके में मुस्लिम समुदाय ने 'आई लव मुहम्मद' लिखे लाइट बोर्ड लगाए थे. यह बोर्ड जफर वाली गली के सामने था जो राम नवमी जैसे हिंदू जुलूसों के पारंपरिक रास्ते पर स्थित है. ऐसे में हिंदुत्व संगठनों ने इसका विरोध करते हुए बोर्ड तोड़ दिया जिससे तनाव बढ़ गया. इस दौरान पुलिस ने 9 सितंबर को रावतपुर थाने में 9 नामजद और 15 अज्ञात मुस्लिम युवकों के खिलाफ में FIR दर्ज की थी. पुलिस का कहना है कि यह साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश थी न कि बोर्ड लगाने का अपराध.
इस पर मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने कड़ी निंदा की. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, " I LOVE MOHAMMAD... ये जुर्म नहीं है. अगर है तो इसकी हर सज़ा मंज़ूर है. तुम पर मैं लाख जान से क़ुर्बान या-रसूल बर आएँ.... मेरे दिल के भी अरमान या-रसूल क्यों दिल से मैं फ़िदा न करूँ जान या-रसूल रहते हैं... इस में आप के अरमान या-रसूल.
बता दें कि बरेली की दरगाह आला हजरत ने इस मामले को लेकर फरमान जारी करते इसे अन्याय बताया है. वहीं वर्ल्ड सूफी फोरम चेयरमैन हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ किशौचवी ने इसे 'इस्लामोफोबिया' करार दिया है. सोशल मीडिया पर भी #ILoveMuhammad ट्रेंड चला रहा है. साथ ही इसे लेकर लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने विधान भवन के बाहर धरना भी दिया था.
ADVERTISEMENT
