UPPSC Recruitment 2025: यूपी में पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 513 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस

UPPSC ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2025-26 के लिए अधिसूचना जारी की है. इंजीनियरिंग, तकनीकी, आर्किटेक्चर और गैर-इंजीनियरिंग विषयों में कुल 513 पदों पर भर्ती होगी. उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

05 Dec 2025 (अपडेटेड: 05 Dec 2025, 03:51 PM)

follow google news

यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2025-26 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में कुल 513 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि इस भर्ती में इंजीनियरिंग, तकनीकी, वास्तुकला और गैर-इंजीनियरिंग विषय शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 2 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में किसी सुधार के लिए सुधार विंडो 9 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी. 

यह भी पढ़ें...

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती में इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित शाखा में फर्स्ट क्लास की बीई, बी.टेक या बीएस डिग्री होना जरूरी है. अगर किसी उम्मीदवार की डिग्री इंजीनियरिंग से संबंधित नहीं है तो उसके पास संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. वहीं, गैर-इंजीनियरिंग विषयों जैसे गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री और अंग्रेजी के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में फर्स्ट क्ला आवश्यक है. आर्किटेक्चर के क्षेत्र में आवेदन करने के लिए बी.आर्क या संबंधित क्षेत्र में चार वर्षीय में फर्स्ट क्लास की डिग्री जरूरी है.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए शुल्क 225 रुपये है. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 105 रुपये, दिव्यांगजन (PWD) के लिए 25 रुपये और फॉर्मर सैनिकों के लिए 105 रुपये निर्धारित हैं.

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें दो पेपर शामिल होंगे. इन पेपरों में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, और उम्मीदवार के विषय से संबंधित पेपर होंगे. परीक्षा में कुल 250 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 750 होगा. साथ ही गलत आंसर पर नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू और फिर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 9ए या लेवल 10 पर नियुक्त किया जाएगा. प्रारंभिक वेतन 56,100 रुपये से 57,700 रुपये तक होगा, इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे. 

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 

नए उम्मीदवार “New Registration” पर क्लिक करके अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाएं. 

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म खोलें. 

फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी विवरण सही-सही भरें. 

अपनी फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें. 

अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें. 
 
सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें. 

फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: यूपी में 12वीं पास लड़कियों के लिए निकली बस कंडक्टर की भर्ती, जानिए किलोमीटर के हिसाब से मिलेगा कितना मानदेय 

 

    follow whatsapp