यूपी में 41000 से ज्यादा होमगार्ड भर्ती के लिए अबतक 7 लाख से अधिक फॉर्म! दौड़ और GS पेपर की स्ट्रेटजी जानिए

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती के 41,424 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है. अब तक 7 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं. भर्ती में लिखित परीक्षा होगी यह परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.

यूपी तक

• 12:19 PM • 10 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 खाली पदों पर भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बोर्ड द्वारा 18 नवंबर से शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण में अब तक 7 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं. आपको बता दें कि अधिकारियों का ऐसा अनुमान है कि लास्ट डेट तक पंजीकरण की संख्या 20 लाख से पार जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस बार भर्ती प्रक्रिया को छह महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा है. पहली बार यह भर्ती मेरिट लिस्ट की जगह लिखित परीक्षा के आधार पर होगी, इसलिए प्रतियोगिता पहले से कहीं ज्यादा कड़ी मानी जा रही है.

क्या है लिखित परीक्षा का पैटर्न

इस बार होमगार्ड भर्ती में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. यह परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन होगी और उम्मीदवार अपने आंसर, OMR शीट पर भरेंगे. आपको बता दें कि परीक्षा में केवल जनरल नॉलेज के सवाल होंगे. इसके अलावा, परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल 1 अंक का होगा, जिससे अधिकतम अंक 100 होंगे. 

परीक्षा का समय 2 घंटे (120 मिनट) है और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि गलत उत्तर देने पर अंक नहीं कटेंगे, इसलिए ज्यादातर उम्मीदवार सभी सवाल हल करने की कोशिश करेंगे, जिससे कट-ऑफ काफी ज्यादा हो सकती है.

GS पेपर हल करने की आसान रणनीति

100 सामान्य ज्ञान (GS) के प्रश्नों को 120 मिनट में हल करने के लिए समय का सही प्रबंधन बहुत जरूरी है. इसके लिए उम्मीदवार ये रणनीति अपना सकते हैं.

समय का प्रबंधन: OMR शीट पर जवाब भरने में लगभग 20 मिनट लगेंगे. इसका मतलब है कि हर सवाल को हल करने के लिए लगभग 1 मिनट से भी कम समय मिलेगा. इसलिए समय का सही उपयोग करना बेहद जरूरी है.

पहले राउंड में आसान सवाल हल करें: सबसे पहले उन 60-70 सवालों को हल करें जिनके आंसर आपको तुरंत पता हों.  इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और समय भी बचेगा. 

दूसरे राउंड में मुश्किल सवाल हल करें: बचे हुए 30-40 सवालों को बाद में हल करें. ऐसा इसलिए क्यूंकि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए हर उम्मीदवार को सभी 100 सवाल हल करने की कोशिश करनी चाहिए. 

लगातार अभ्यास करें: GS की तैयारी के लिए रोजाना अभ्यास करना करना जरूरी है. उम्मीदवारों के पास परीक्षा तक लगभग 110-120 दिन का पर्याप्त समय है, जिसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. 

अगले चरण में करनी होगी दौड़ 

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा. पुरुष उम्मीदवारों को 4800 मीटर दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 2400 मीटर दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी. बता दें कि इस भर्ती में महिलाओं के लिए 20% सीटें आरक्षित हैं, जिससे महिला अभ्यर्थियों के लिए भी यह सुनहरा अवसर है.

होमगार्ड भर्ती के लिए फॉर्म भरने की  लास्ट डेट 17 दिसंबर है. आमतौर पर भर्ती बोर्ड, फॉर्म बंद होने के 3-4 महीने बाद परीक्षा आयोजित करता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह लिखित परीक्षा अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में हो सकती है, जब बोर्ड परीक्षाएँ और पंचायत चुनाव नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी रोजगार महाकुंभ में 27000+ नौकरियां! यूएई-सऊदी समेत 14 देश की भी आई हैं कंपनियां, ये है पूरी डिटेल

    follow whatsapp