मुर्गा काटते-काटते भोजपुरी एक्टर बना मणि मिराज... 70 लाख फॉलोअर्स हो गए! रेप केस में फंसे इस शख्स की कहानी जानिए

मणि मिराज अभिनेता के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और IPL कंमेंटेटर भी हैं. लेकिन ये सब होने से मणि मिराज मुर्गा कांटने का काम किया करते थे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू कर किया जिसके चलते उन्हें पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो गई. 

Mani Meraj

यूपी तक

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 12:45 PM)

follow google news

भोजपुरी एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट और एक्टर मणि मिराज बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों मे बने हुए हैं.  एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट ने मणि मिराज पर धर्म परिवर्तन, गर्भपात और पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अब मणि मिराज को यूपी पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है जिसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद लाया गया है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि मणि मिराज आखिर कौन हैं? बता दें कि मणि मिराज अभिनेता के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और IPL कंमेंटेटर भी हैं. लेकिन ये सब होने से मणि मिराज मुर्गा कांटने का काम किया करते थे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू कर किया जिसके चलते उन्हें पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो गई. 

यह भी पढ़ें...

कसाई से कैसे बने एक्टर

बता दें कि मणि मिराज भोजपुरी फिल्मों में एक्टर होने के साथ-साथ IPL कंमेंटेटर भी हैं. लेकिन इससे पहले वह कसाई के तौर पर मुर्गा कांटने का काम करते थे. इस दौरान उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उनके लाखों फॉलोवर्स बन गए. मणि मिराज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मणि ने भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग की है. हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई. इसके अलावा उन्होंने Jio TV पर IPL में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री भी की.

वन्नू दे ग्रेट ने लगाए ये सारे आरोप

एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट ने आरोप लगाया था कि मणि मिराज नाम के मुस्लिम युवक ने खुद का असली धर्म छिपाकर उन्हें पहले अपने प्यार में फंसाया और फिर पति-पत्नी की तरह संबंध बनाएं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि युवक ने उनकी मांग में सिंदूर भी भर दिया. मगर कुछ ही महीनों बाद वह सब कुछ छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता को युवक की असलियत पता चली.उन्होंने इस रिश्ते को लेकर युवक से बात करने की कोशिश की तो न सिर्फ युवक बल्कि उसके परिवार ने भी उन्हें धमकियां देना शुरू कर दीं. उनका आरोप है कि युवक ने उनका आर्थिक शोषण भी किया है और उनके पैसे लेकर उन्हें अकेला छोड़ कर भाग गया है.

ये भी पढ़ें: अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई... पवन सिंह ने पत्नी से पूछे ये तीन सवाल तो ज्योति सिंह ने दिया एक-एक जवाब

 

    follow whatsapp