भोजपुरी फिल्म सत्या में दिखी थी अक्षरा और पवन सिंह की गजब केमिस्ट्री, आज भी हिट लिस्ट में है शामिल

भोजपुरी गानों के अलावा पवन सिंह ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ऐसे में हम आपको पवन की एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका नाम है 'सत्या.' बता दें कि फिल्म 'सत्या' पवन सिंह की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है.

Bhojpuri Movie satya

यूपी तक

• 12:37 PM • 31 Jul 2025

follow google news

Pawan Singh Superhit Film: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता हैं. वे 'लॉलीपॉप लागेलु' जैसे सुपरहिट गाने और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार भी कहा जाता है. पवन सिंह 1997 से गायकी में थे. लेकिन 2008 में उन्होंने बतौर एक्टर डेब्यू किया था. भोजपुरी के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनके दीवाने हैं. उनके गाने और फिल्में यूपी, बिहार और झारखंड में खूब धमाल मचाते हैं और उन्होंने अपनी आवाज और अभिनय से बहुत सारे लोगों का दिल जीता है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि भोजपुरी गानों के अलावा पवन सिंह ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ऐसे में हम आपको पवन की एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका नाम है 'सत्या.' बता दें कि फिल्म 'सत्या' पवन सिंह की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म के लीड एक्टर वह खुद थे और लीड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह थीं. इनके अलावा आम्रपाली दुबे, दया शंकर पांडे, अन्नू उपाध्याय, बिपिन सिंह, उमेश सिंह, निधि झा भी फिल्म में शामिल थे.

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में पवन सिंह ने सत्या का किरदार निभाया था जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला था. वहीं दूसरी ओर अक्षरा सिंह ने बखूबी प्रेम भरे किरदार को निभाया था. बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि 'रात दिया बुता के' के सुपरहिट गाना इसी फिल्म का हिस्सा है. इस आइटम स़ॉन्ग में पवन सिंह के साथ आम्रपाली दूबे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सत्या 4.5 करोड़ के बजट में बनाई गई थी लेकिन इस फिल्म में लोगों को अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी इतनी पसंद आई थी कि ये उस समय की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं लक्की बसंल ने लिखा है.)

ये भी पढ़ें: खेसारी ने रिलीज किया भक्ति और मस्ती से भरा सावन स्पेशल गाना 'गेरुआ कलर' मचा रहा धमाल

    follow whatsapp