पवन सिंह और अक्षरा का वो सुपरहिट गाना जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचा दिया था शोर

दीक्षा सिंह

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने का नाम ‘भर जाता ढोड़ी में पसीना’ है. इस गाने में पवन और अक्षरा के रोमांटिक केमेस्ट्री की आज भी चर्चा होती है.

ADVERTISEMENT

Bhojpuri Song of pawan and akshara
Bhojpuri Song of pawan and akshara
social share
google news

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा के लव स्टोरी की खबरें किसी से छुपी नहीं हैं. आज भले ही दोनों एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करते हों. लेकिन एक ऐसा समय था जब इन दोनों की गिनती सबसे पावरफुल जोड़ियों में होती थी. इस दौरान दोनों ने कई ऐसी फिल्मों और गानों में काम किया जो आज भी सुपरहिट हैं और इनके व्यूज देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आज पवन और अक्षरा के एक ऐसे गाने की चर्चा करेंगे जो दोनों का सबसे हिट गाना माना जाता है. 

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने का नाम ‘भर जाता ढोड़ी में पसीना’ है. इस गाने में पवन और अक्षरा के रोमांटिक केमेस्ट्री की आज भी चर्चा होती है. गाने को खुद पवन और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल छोटनन मनीष ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा हैं. 

पवन सिंह और अक्षरा सिंह का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'भर जाता ढोड़ी में पसीना'काफी पॉपुलर है. यह गाना 2018 में रिलीज हुआ था. व्यूज की बात करें तो यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 8 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है.  वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी रियल नजर आती है.  जिससे दर्शक उनके बीच के जुड़ाव को आसानी से महसूस कर पाते हैं. गाने की धुन और बोल के साथ-साथ उनकी परफॉर्मेंस केमिस्ट्री में चार चांद लगा देती है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के साथ पसंद की जा रही हर्षिता पंवार की जोड़ी, कौन हैं ये खूबसूरत एक्ट्रेस

    follow whatsapp