पांच नए टैक्स स्लैब की मदद से जानिए आपको इनकम टैक्स में कितना फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 को पेश कर दिया है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने नई आयकर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव रखा है.

Budget 2024

यूपी तक

23 Jul 2024 (अपडेटेड: 23 Jul 2024, 01:22 PM)

follow google news

New Income Tax Slabs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 को पेश कर दिया है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने नई आयकर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव रखा है.  इस व्यवस्था में तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा. 7 से 10 लाख की आय होने पर 10 फीसदी की दर से आय कर लगेगा. 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा. 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी आयकर लगेगा. 15 लाख से ज्यादा के टैक्सेबल आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा.

यह भी पढ़ें...

अब ऐसी हैं नई दरें 

 

 

कर स्लैब दरें
रु. 3,00,000 तक शून्य
रु. 300,001 से रु. 7,00,000 5% (धारा 87ए के तहत कर छूट)
रु. 7,00,001 से रु. 10,00,000 10% (धारा 87ए के तहत 7 लाख रुपये तक कर छूट)
रु. 10,00,001 से रु. 12,00,000
15%
रु. 12,00,001 से रु. 15,00,000 20%
15,00,000 रुपये से अधिक 30%

 

कैसा था पुराना टैक्स स्लैब

 

कर स्लैब दरें
3,00,000 रुपये तक शून्य
रु. 300,001 से रु. 6,00,000 5% (धारा 87ए के तहत कर छूट)
रु. 6,00,001 से रु. 900,000 10% (धारा 87ए के तहत 7 लाख रुपये तक कर छूट)
रु. 9,00,001 से रु. 12,00,000
15%
रु. 12,00,001 से रु. 1500,000 20%
15,00,000 रुपये से अधिक 30%

 

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि नई कर व्यवस्था चुनने वालों के लिए, वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये की जाएगी. इससे कर्मचारियों को 17,500 रुपये की बचत होगी.

बजट के बाद शेयर बाजार का हुआ ये हाल

 वित्त मंत्री द्वारा वायदा एवं विकल्प पर प्रतिभूति लेनदेन कर बढ़ाने के बाद सेंसेक्स 1,266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक, निफ्टी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर आ गया है.

बजट पर अजय राय ने कही ये बात

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर मुख्य बातें सामने आ गईं तो सरकार की पोल खुल जाएगी. सरकार गलत है और दिखावा कर रही है... इस बजट में कुछ भी नहीं है और यह केवल गुमराह करने वाला है."

इमरान मसूद ने कसा तंज

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है... इनका अपना विज़न कुछ नहीं है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जाता है अब देखना होगा कि ये अमल में कैसे लाएंगे..."

    follow whatsapp