UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में साल 2025 की विदाई कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच होने जा रही है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर के लिए कोहरे का कोहराम और शीत लहर का डबल अलर्ट जारी किया है. साल के आखिरी दिन सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहेगा, लेकिन बर्फीली पछुआ हवाओं ने पूरे प्रदेश को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण नए साल का जश्न मनाने निकलने वालों के लिए सफर करना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- इन जिलों में है जीरो विजिबिलिटी का खतरा
इन जिलों में कोहरे की चादर इतनी मोटी होगी कि सामने देख पाना भी मुश्किल होगा. यहां अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी है: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- धुंध की गिरफ्त में आधे से ज्यादा यूपी
इन क्षेत्रों में भी साल के अंतिम दिन घने कोहरे के कारण रफ्तार पर ब्रेक लगेगा: कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
Cold Day को लेकर अलर्ट जारी
कोहरे के साथ-साथ इन जिलों में कड़ाके की ठिठुरन रहेगी, जहां दिन का पारा सामान्य से काफी नीचे रहने का अनुमान है: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









