Budget updates 2024: रोजगार के लिए अब इस तरीके से मिलेगी 20 लाख रुपये की सहायता, यूं उठाएं फायदा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Budget updates 2024: मोदी सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में सरकार की 9 प्राथमिकताओं को चिन्हित किया. इनमें उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल हैं. इसी क्रम में रोजगार और सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) श्रेणी के उद्योगों की मदद के लिए नए ऐलान किए गए हैं. 

सरकार ने बजट में कहा है कि एमएसएमई सेक्टर को दबाव के दौरान आसानी से बैंक लोन मिलता रहे, इसके लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई है. इसी क्रम में मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है. हालांकि यह फायदा उन्हें मिलेगा जिन्होंने इस योजना के तहत पहले लिए गए तरुण लोन (जिसका दायया पहले 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का था) को अदा कर दिया है. 

मोदी सरकार ने अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना का भी ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 1,000 आईटीआई को 'हब-एंड-स्पोक' मॉडल के तौर पर अद्यतन किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीतारमण ने कहा कि राज्यों तथा उद्योग के सहयोग से कौशल विकास के लिए नयी केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पांच साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा MSME क्षेत्र में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.

मुद्रा लोन (MUDRA Loan) क्या है, इसे लेने का तरीका जानिए

मुद्रा (Micro Units Development and Refinance Agency) लोन एक सरकारी योजना है. इसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से चलाया जाता है. इसका उद्देश्य छोटे उद्यमियों को आर्थिक सहायता देकर रोजगार के अवसर बढ़ाना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.

मुद्रा लोन हासिल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

1. योग्यता जांचें: सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आप मुद्रा लोन के लिए योग्य हैं. यह योजना विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए है. 

ADVERTISEMENT

2. दस्तावेज़ तैयार करें: आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार करने होंगे: 

- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- निवास प्रमाण (वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि)
- व्यवसाय प्रमाण (उद्यमी आधार, व्यापार लाइसेंस आदि)
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो

ADVERTISEMENT

3. लोन कैटेगरी चुनें: मुद्रा लोन तीन कैटेगरी में उपलब्ध है:
- शिशु (Shishu): ₹50,000 तक
- किशोर (Kishore): ₹50,001 से ₹5 लाख तक
- तरुण (Tarun): ₹5 लाख से ₹10 लाख तक (इसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक कर दिया गया है.)

4. आवेदन पत्र भरें
आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं या बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

5. आवेदन सबमिट करें
आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ बैंक में जमा करें. 

6. लोन प्रोसेसिंग
बैंक आपके आवेदन और दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगा. इसके बाद, बैंक अधिकारी आपके व्यवसाय का निरीक्षण कर सकते हैं. 

7. लोन स्वीकृति और वितरण
सभी दस्तावेज़ और प्रक्रिया सही पाए जाने पर बैंक आपके लोन को स्वीकृति देगा और राशि आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी.

8. लोन की वापसी
लोन की वापसी की शर्तें बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं. आपको समय पर किस्तों में लोन चुकाना होगा. 

अधिक जानकारी के लिए, आप मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट [mudra.org.in](https://www.mudra.org.in) पर भी जा सकते हैं.

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT