Budget updates 2024: रोजगार के लिए अब इस तरीके से मिलेगी 20 लाख रुपये की सहायता, यूं उठाएं फायदा
मोदी सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में सरकार की 9 प्राथमिकताओं को चिन्हित किया. इनमें उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

Budget updates 2024: मोदी सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में सरकार की 9 प्राथमिकताओं को चिन्हित किया. इनमें उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल हैं. इसी क्रम में रोजगार और सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) श्रेणी के उद्योगों की मदद के लिए नए ऐलान किए गए हैं.









