बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ CM योगी का आ गया ये फरमान, यूपी में अब क्या होने जा रहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान भू-माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी गरीब या कमजोर व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए.

CM Yogi

यूपी तक

29 Dec 2025 (अपडेटेड: 29 Dec 2025, 04:39 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख दिया है. सीएम योगी ने साफ संदेश दिया है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले बाहुबलियों और माफियाओं पर अब सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमजोरों और आम लोगों की जमीन पर कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. साथ ही अधिकारियों को चेताया भी गया कि हर शिकायत का बेहतर तरीके से तय समय के भीतर निदान किया जाए. 

यह भी पढ़ें...

जनता दर्शन में सीएम योगी ने कही ये बातें

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन ऑडिटोरियम में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी बाहुबली या माफिया दूसरों की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर नरमी न बरती जाए. सीएम ने साफ कहा कि जो भी व्यक्ति दूसरों की संपत्ति पर जोर-जबरदस्ती या दबाव बनाकर कब्जा करेगा, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. 

जमीन से जुड़ी हर शिकायत में अधिकारियों को तुरंत मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों से कहा कि घबराइए मत, हर समस्या का समाधान होगा, सरकार हर संभव मदद देगी.  जनता दर्शन में आए लोगों की लिखित अर्जियां उन्होंने खुद संबंधित अधिकारियों को सौंपीं. 

पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि दोनों पक्षों से संवाद कर आपसी सहमति से समाधान निकालने की कोशिश की जाए. उनका जोर इस बात पर रहा कि ऐसे मामलों को अनावश्यक रूप से कानूनी पेचीदगियों में उलझाने के बजाय बातचीत और समझौते के जरिए सुलझाया जाए ताकि सौहार्द बना रहे. 

इलाज के लिए आर्थिक मदद का भरोसा

उपचार के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले लोगों से योगी ने आश्वासन दिया कि धन की कमी किसी भी मरीज के इलाज में बाधा नहीं बनने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों से इलाज का अनुमान (इस्टिमेट) तुरंत तैयार करवा कर सरकार को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके और गंभीर मरीजों का इलाज बिना देरी किए संभव हो सके.

ये भी पढ़ें: कोडीन कफ सिरप केस: CM योगी के कहने के बाद 52 जिलों में ताबड़तोड़ जो कुछ हुआ सब जानिए

 

    follow whatsapp