School Closed in UP: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी और जानलेवा गलन को देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. यह आदेश आइसीएसई,सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने रविवार को इस सीजन का सबसे सर्द दिन बना दिया. ऐस में प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यह कड़ा कदम उठाया है.
ADVERTISEMENT
1 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल अब नए साल की शुरुआत तक बंद रहेंगे. यह आदेश यूपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा. इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे खुद यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सड़कों पर खुले में न सोए. सीएम ने कहा है कि 'सभी रैन बसेरों में बिस्तर,गर्म पानी और साफ-सफाई जैसी आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएं. प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.
रविवार को अचानक बढ़ी ठंड
रविवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब कोहरे की चादर के पीछे से सूरज की धुंधली झलक दिखाई दी. लेकिन कुछ ही देर में ही धुंध गायब हो गई. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर लखनऊ की सड़कों पर साफ दिखा. शाम 4 बजते-बजते पारा गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट जलानी पड़ गई. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को चरम पर पहुंचा दिया है. अगले 24 घंटों तक भीषण सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आज भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे मौसम से राहत की कोई उम्मीद नहीं! इन जिलों में चेतावनी जारी
ADVERTISEMENT









