साल के इस आखिरी सप्ताह में एक तरफ जहां ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है.पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है.आलम यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी समय से चलने वाली प्रीमियम ट्रेनें भी 16-16 घंटे की देरी से चल रही हैं.ऐसे में इस भीषण सर्दी में ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. सोमवार 29 दिसंबर को उत्तर भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों की भारी मुसीबतें देखने को मिलीं. इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली आनंद विहार सैरंग राजधानी एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट चल रही है.वहीं नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढे 15 घंटे, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे और नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है.ट्रेनों का यही हाल संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और अमृत भारत जैसी ट्रेनों का भी है.यह तमाम ट्रेनिंग 6 से 10 घंटे की देरी से चल रही है. एक तरफ जहां घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और ट्रेन पिछले कई दिनों से लगातार लेट चल रही हैं. वहीं इस भीषण ठंड में देरी से चल रही ट्रेनों का इंतजार करना रेल यात्रियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.
रेल यात्रियों को हो रही परेशानी
नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही श्रीशा चौधरी नाम की महिला यात्री ने बताया कि 'रात 1 बजे की ट्रेन थी. लेकिन ट्रेन अभी तक नहीं आई है. हम स्क्रीन में देख पा रहे हैं कि ट्रेन का टाइमिंग बार-बार चेंज हो रहा है. बहुत ही दिक्कत हो रही है. कल से मेरा ऑफिस है. मैंने आज तक की छुट्टी ली थी. लेकिन कल मेरा मैनेजर छुट्टी देगा या नहीं देगा यह भी मुझे नहीं पता है. हम उसको कैसे समझाएंगे. साथ में मेरी मम्मी और बुआ भी हैं. उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है.'
नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही अंजू राय नाम की यात्री ने बताया कि 'हमारी ट्रेन 16 घंटे से ज्यादा लेट हो गई है. इतनी ठंड में बैठना भी मुश्किल हो रहा है. बाहर बहुत ज्यादा ठंड है. इसलिए आप बाहर वॉक भी नहीं कर सकते.आनंद विहार से चलकर पुरी जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही नीति जायसवाल नाम की यात्री ने बताया कि हमें उड़ीसा जाना है और इस ठंड की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. हम लोग रात से ही ट्रेन का वेट कर रहे हैं.हमारी ट्रेन 11 घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी है.'
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की ताजा स्थिति
*12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटा 20 मिनट लेट.
* 20508 आनंद विहार से रंग राजधानी एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट.
* 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे 30 मिनट लेट.
* 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे लेट.
* 09033 उधना बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 20 घंटे लेट.
* 19603 गोड्डा वीकली एक्सप्रेस 7 घंटे लेट.
* 18428 आनंद विहार पुरी वीकली एक्सप्रेस 15 घंटे लेट.
• 22362 नई दिल्ली राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 11 घंटे लेट.
* 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 10 घंटे लेट.
* 12801 पुरी आनंद विहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे लेट.
* 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे लेट.
* 12356 जम्मू तवी पटना अर्चना एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट.
12816 नंदनकानन एक्सप्रेस 2 घंटे लेट.
* 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 2 घंटे लेट.
* 125006 आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटे लेट.
* 12488 आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट.
* 15744 फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे लेट.
* 1303 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट.
* एक 2273 हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट.
* 123 12 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट.
* 123 32 जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट.
* 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट
* 03248 बेंगलुरु दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट
* 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे लेट
* 12802 आनंद विहार पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट
* 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे लेट.
ये भी पढ़ें: रेलवे में 22000 पोस्ट पर भर्ती, 35000 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जानिए किसे और कैसे मिल सकती हैं ये सरकारी जॉब
ADVERTISEMENT









