यूपी में 35 हजार करोड़ खर्च कर बनेगा 750 Km लंबा शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, 22 जिलों से होकर गुजरेगा, सब जानिए

यूपी में शामली-गोरखपुर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे का रास्ता साफ. 35 हजार करोड़ रुपये की लागत और 750 किमी लंबाई वाले इस एक्सप्रेस-वे से 22 जिले जुड़ेंगे.

UP Shamli-Gorakhpur Expressway News

यूपी तक

29 Dec 2025 (अपडेटेड: 29 Dec 2025, 05:24 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है. गंगा एक्सप्रेसवे के बाद योगी सरकार अब शामली-गोरखपुर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की बड़ी सौगात लोगों को देने जा रही है. 35 हजार करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम से बनने वाला यह 750 Km लंबा एक्सप्रेसवे न केवल सफर को आसान बनाएगा बल्कि यूपी के 22 जिलों को आपस में जोड़ देगा.

यह भी पढ़ें...

शामली से गोरखपुर तक सफर हो जाएगा आसान!

Information and Public Relations Department, UP के अनुसार, उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और बड़ी कनेक्टिविटी परियोजना मिलने जा रही है. करीब 750 किमी लंबा शामली-गोरखपुर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व तक विकास की नई धारा को जोड़ेगा. यह एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा और इसे बनाने में लगभग 35 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

22 जिलों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी की नेपाल सीमा तक 22 जिलों से होकर गुजरेगा. इसके बनने से गंगा, पूर्वांचल और लखनऊ-गोरखपुर जैसे बड़े एक्सप्रेस-वे से सीधा जुड़ाव होगा, जिससे कनेक्टिविटी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम शुरू हो सकता है. एक्सप्रेसवे 2029 से 2030 के बीच पूरा हो सकता है. 4 से 6 लेन का ये एक्सप्रेसवे 8 लेन तक बढ़ सकेगा. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा यानी इसमें पेड़ों की कटाई कम से कम होगी.  

इस महापरियोजना की DPR हुई तैयार

इस महापरियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो गई है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की रुड़की इकाई को सौंपी गई है. अहम जानकारी यह है कि भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण पहले ही पूरा किया जा चुका है.  NHAI नई दिल्ली ने रुड़की इकाई को तीन चरणों में गजट अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके पहले चरण में तहसीलों, गांवों और किसानों के खसरा नंबरों की सूची 31 जनवरी तक जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी का नया गंगा एक्सप्रेसवे तैयार हो गया, अब इसके उद्घाटन की तारीख को लेकर क्या पता चला?

 

    follow whatsapp