लाइव

Union Budget for Uttar Pradesh Live: जारी हुआ नया टैक्स स्लैब, जानें किसे देना होगा कितना इनकम टैक्स

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 aam budget live updates
aam budget live updates
social share
google news

Union Budget for Uttar Pradesh Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 का बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि एक फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव देखने को नहीं मिला था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बजट में सभी टैक्स पेयर्स को लाभ पहुंचाने टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में आप पल-पल के लाइव अपडेट्स से रूबरू होने के लिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:10 PM • 23 Jul 2024

    बजट पर मायावती का आया ऐसा रिएक्शन

    बजट पर बसपा चीफ मायावती ने कहा, "संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.

    मायावती ने कहा, "देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?"

    बकौल बसपा चीफ, "देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे."

  • 01:07 PM • 23 Jul 2024

    बजट पर अखिलेश ने दिया ये बड़ा बयान

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा..."

     

  • 12:39 PM • 23 Jul 2024

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बजट पर कही ये बात

    केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "अगर मुख्य बातें सामने आ गईं तो सरकार की पोल खुल जाएगी। सरकार गलत है और दिखावा कर रही है... इस बजट में कुछ भी नहीं है और यह केवल गुमराह करने वाला है."

  • 12:32 PM • 23 Jul 2024

    Budget for Uttar Pradesh Live: जारी हुआ नया टैक्स स्ट्रक्चर

    Budget for Uttar Pradesh Live: आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया टैक्स स्लैब जारी कर दिया है. इसके तहत 0-3 लाख सैलरी वालों को 0%, 3-7 लाख वालों को 5 %, 7-10 लाख वालों 10%, 10-12 लाख वालों को 15%, 12-15 लाख वालों 20% और 15 लाख + वालों लो 30% इनकम टैक्स देना होगा.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:23 PM • 23 Jul 2024

    टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा: वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा. बता दें कि विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स घटा दिया गया है.

  • 12:17 PM • 23 Jul 2024

    Budget for Uttar Pradesh Live: लेदर के जूते हुए सस्ते

     Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि लेदर के जूतों के दाम घटाए गए हैं. साथ ही कैंसर की तीन और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:14 PM • 23 Jul 2024

    ये सब चीजें हुईं सस्ती

    वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन और चार्जर की कीमत सस्ती की गई हैं. बता दें कि इस पर सरकार ने 6% सीमा शुल्क घटा दिया है.

  • 11:51 AM • 23 Jul 2024

    1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के लिए उठाया जाएगा ये कदम

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी."

     

  • 11:49 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: रोजगार के लिए सरकार लाई ये तीन नई स्कीम

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने रोजगार के लिए तीन स्‍कीम का ऐलान किया है. फॉर्मल सेक्‍टर में उद्योगों को रोजगार देने पर प्रोत्‍साहन. पहली बार नौकरी पाने वालों के कुछ वेतन का बोझ सरकार उठायेगी. नई नौकरी वालों को डायरेक्‍ट बेनिफ‍िट ट्रांसफर भी, अतरिक्‍त रोजगार देने वालेेउीद्योगों को कर्मचारियों का ईपीएफ सरकार देगी.

  • 11:45 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: बढ़ाई गई मुद्रा लोन की सीमा

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: इंपैक्‍ट मुद्रा लोन की सीमा दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई. साथ ही अब तक किसानों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं है.

  • 11:41 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: छात्रों के लिए हुए ये बड़े ऐलान

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: निर्मला सीतारमण ने कहा, "केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है. घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे."

  • 11:33 AM • 23 Jul 2024

    पीएम आवास योजना के तहत हुआ ये बड़ा ऐलान

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने कहा, "पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर दिए जाएंगे. सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा."

  • 11:28 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: बजट में युवाओं के लिए हुई ये घोषणा

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने कहा, "सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी. वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है, जिससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है."

  • 11:24 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने कहा, "अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी. उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा."
     

  • 11:20 AM • 23 Jul 2024

    शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान किया: सीतारमण

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने कहा, "मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है..."

  • 11:08 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: निर्मला सीतारमण ने शुरू बजट भाषण पढ़ना

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. अब देखना यह अहम होगा कि इस बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा होता है. साथ ही इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव होगा या नहीं इसपर भी नजर रहेगी. 

  • 10:52 AM • 23 Jul 2024

    संसद पहुंचे विपक्ष के नेता राहुल गांधी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.

     

     

  • 10:43 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: बजट से पहले अखिलेश ने ये कहा

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: बजट से पहले बोले सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "10 सालों में उम्मीद किसानों की उम्मीद पूरी नहीं हुई. आज भी पूरी नहीं होगी किसानों की उम्मीद."
     

  • 10:18 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ संसद पहुंचीं. वित्त मंत्री के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही संसद भवन पहुंच चुके हैं.

     

     

  • 10:07 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: तस्वीर खिंचवाते वक्त इस अंदाज में दिखीं सीतारमण

    Union Budget for Uttar Pradesh Live: वित्त मंत्री ने मैजेंटा बॉर्डर वाली ‘क्रीम’ रंग की रेशम की साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों की टीम के साथ पारंपरिक ‘ब्रीफकेस’ लिए तस्वीर खिंचवाई. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था. देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी. यह एक रिकॉर्ड होगा.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT