UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में साल के आखिरी दिनों में कुदरत का कहर और कड़ाके की ठंड चरम पर पहुंच गई है. 30 दिसंबर को भी यूपी वालों को गलन और हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश को कोल्ड चैंबर में तब्दील कर दिया है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य रह सकती है जिससे सड़कों पर सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- जहां शून्य होगी विजिबिलिटी
तराई और पश्चिमी यूपी के इन जिलों में कोहरे का सबसे भीषण प्रहार देखने को मिलेगा. यहां अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है- देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- धुंध की चादर में लिपटा यूपी
राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत इन जिलों में भी घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे जनजीवन की रफ्तार धीमी रहेगी- आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
Cold Day- दिन में भी नहीं मिलेगी राहत
कोहरे के साथ-साथ इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट है. बर्फीली हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा, जिससे भारी ठिठुरन बनी रहेगी: बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









