UP Weather Update: साल 2025 की विदाई और नए साल के स्वागत के बीच उत्तर प्रदेश में कुदरत का कड़ा इम्तिहान जारी है. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी यूपी के लोगों को गलन और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन जारी करते हुए चेतावनी दी है कि साल के अंतिम दिन आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहेगा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहने वाली है. बर्फीली हवाओं के कारण कई जिलों में 'कोल्ड डे' का सितम जारी रहेगा, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाएगी.
ADVERTISEMENT
यहां देखें किन जिलों के लिए कैसा अलर्ट जारी किया गया है:
ऑरेंज अलर्ट- अत्यंत घनी धुंध
साल के आखिरी दिन इन जिलों में कोहरे का सबसे खतरनाक असर दिखेगा, यहां दृश्यता शून्य के करीब रह सकती है- आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- घना कोहरा
इन क्षेत्रों में भी कोहरे की वजह से रफ्तार पर ब्रेक लगेगा और सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहेगी: कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
इन जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहेगा, जिससे धूप बेअसर साबित होगी और कड़ाके की ठंड महसूस होगी: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









