खेलो अब जीजान से... यूपी में तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की एक झलक देखिए, CM योगी ने खुद बताया

सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है. अब यूपी के हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेगा. गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ यूपी बनेगा खेलों का पावरहाउस. जानें क्या है योगी सरकार का त्रि-स्तरीय खेल रोडमैप.

यूपी तक

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 01:42 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य को खेलों के पावरहाउस के रूप में विकसित करने के लिए एक अभूतपूर्व मिशन पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हर मंडल मुख्यालय पर एक नया स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जाएगा. सीएम योगी गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 'विधायक खेल स्पर्धा-2025' के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एक मजबूत स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करना है.

यह भी पढ़ें...

हर हाथ में खेल, हर गांव में मैदान

CM योगी ने उत्तर प्रदेश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का रोडमैप साझा करते हुए बताया कि सरकार त्रि-स्तरीय योजना पर काम कर रही है- 

  • ग्राम पंचायत स्तर: हर गांव में खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं.
  • ब्लॉक स्तर: ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियमों का निर्माण तेजी से जारी है.
  • जिला स्तर: हर जिले में बड़े और अत्याधुनिक स्टेडियम बनाए जा रहे हैं.

अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

गोरखपुर को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं

सीएम योगी ने गोरखपुर के खिलाड़ियों को खुशखबरी देते हुए बताया कि बेलीपार के पास एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने जा रहा है. इसके अलावा रीजनल स्टेडियम का 63 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि मेरठ में बन रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का सत्र शुरू हो चुका है और इसे विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है.

अगली बार रिटायर्ड और कामकाजी लोग भी दिखाएंगे दम

CM योगी ने आगामी खेल स्पर्धाओं के लिए एक दिलचस्प योजना साझा की. उन्होंने कहा कि अगली बार केवल छात्र ही नहीं बल्कि वार्ड स्तर पर कामकाजी और रिटायर्ड लोग भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे. यह प्रतियोगिताएं वार्ड, उपनगरीय और नगर स्तर पर आयोजित की जाएंगी. साथ ही जनवरी के पहले सप्ताह में गायन, वादन और नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी होंगी. इनके विजेताओं को 'गोरखपुर महोत्सव' (11-13 जनवरी) में सम्मानित किया जाएगा.

'युवा खेलेगा तो देश खिलेगा'

खेलों के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सफलता की नींव है और खेल व योग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अगर युवा खेलेगा, तभी देश खिलेगा. उन्होंने पिछले 11 वर्षों में भारत में आए खेलों के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया कबड्डी, हॉकी और बैडमिंटन में भारत की ओर देख रही है.

जनप्रतिनिधियों ने भी सराहा

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इन पहलों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यूपी जल्द ही पदक जीतने वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर होगा. सांसद रवि किशन ने कहा कि CM योगी प्रधानमंत्री मोदी के 'खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया' के सपने को हकीकत में बदल रहे हैं. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश से माफिया राज खत्म होने के बाद अब असली खेल का माहौल बना है. 

सीएम ने देखा कुश्ती और कबड्डी का फाइनल

समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने 74 किग्रा भारवर्ग की कुश्ती और कबड्डी का फाइनल मुकाबला देखा. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और सीनियर कुश्ती विजेता शुभम यादव व कबड्डी की विजेता टीम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम को ट्रॉफी व पदक देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ CM योगी का आ गया ये फरमान, यूपी में अब क्या होने जा रहा?

    follow whatsapp